भोपाल में गुरुनानक मंडल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मोतिया तालाब पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर शिल्पकारों और स्वच्छता सेवकों को खादी सूत की माला पहनाकर और गांधी जी के चित्र का स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया।
.
अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि कारीगरों और शिल्पकारों ने महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दिया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्थानीय शिल्पकारों से सामान खरीदने का संकल्प लें।
इस अवसर पर शिल्पकारों और स्वच्छता सेवकों को गांधी जी के चित्र का स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया।
देवेंद्र भार्गव ने गांधी जी के आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके त्याग और नैतिक नेतृत्व ने पूरे विश्व को प्रेरित किया। सुनिल सराठे ने जनता से अपील की कि वे गांधी जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएं, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।
गुरुनानक मंडल ने मोतिया तालाब पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ- सफाई की।
इस कार्यक्रम में भगवानदास ढालिया, राजा शर्मा, संदीप कल्याणे, महेश मालवीय, राजकुमारी डागोर, जीवनलाल घोसरे, गोरधन अहिरवार, संजय सेन, गजराज, चंदू यादव सहित अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।
#गध #जयत #पर #मतय #तलब #म #सवचछत #अभयन #क #आयजन #करगर #और #शलपकर #न #आतमनरभर #भरत #और #वकल #फर #लकल #क #बढव #दयरकश #ककरज #Bhopal #News
#गध #जयत #पर #मतय #तलब #म #सवचछत #अभयन #क #आयजन #करगर #और #शलपकर #न #आतमनरभर #भरत #और #वकल #फर #लकल #क #बढव #दयरकश #ककरज #Bhopal #News
Source link