पैदल मार्च में आगे चलते हुए पूर्व विधायक राजनारायणसिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने रैली निकाली। शहर के गांधी भवन पर कांग्रेसी एकजुट हुए, यहां से बांबे बाजार, घंटाघर, निगम तिराहे होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचे। प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के ब
.
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि डॉ. अंबेडकर के कद और भारत के नागरिकों से उनके प्रति सम्मान को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अमित शाह की टिप्पणी ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से तुरंत बर्खास्त करें। अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दें।
पूर्व विधायक राजनारायण सिंह ने कहा कि देश की जनता एवं दलित समाज अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा। अंबेडकर जी द्वारा इस देश के संविधान को लिखा गया, उन्होंने संविधान के माध्यम से हर वर्ग, हर जाति को एक समान अधिकार दिया। अंबेडकर को भाजपा के नेता निरंतर अपमानित करते आ रहे हैं, वह निंदनीय है।
पैदल मार्च में कई नेता शामिल हुए पैदल मार्च में जिलाध्यक्ष अजय ओझा, ओंकार पटेल, सदाशिव भंवरिया, सुनील आर्य, उत्तमपालसिंह, कैलाश हरि पटेल, चैनसिंह वर्मा, हुकुम मेलुन्दे, आसिम पटेल, मोहन ढाकसे, मेहमूद खान, फरीद शेख, मुल्लु राठौर, राजकुमार कैथवास, रणधीर कैथवास, अर्ष पाठक, विकास व्यास, अय्यूब लाला, आलोकसिंह रावत, अक्षत अग्रवाल, प्रेमांशु जैन, रचना तिवारी, हेमलता पालीवाल, रुपाली बारे, कामिनी मंडलोई आदि मौजूद रहीं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने बताया कि कई वरिष्ठ नेता गांधी भवन पर एकत्र हुए और फिर पैदल मार्च के दौरान गायब हो गए। इनमें खासकर खंडवा विधानसभा के प्रत्याशी कुंदन मालवीय और सीनियर लीडर अमरेश पांडेय शामिल हैं। गांधी भवन की मीटिंग में थे। लेकिन पैदल मार्च में शामिल नहीं हुए। यह कृत्य पार्टी की नीति और रीति के खिलाफ है। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
देखिए तस्वीरें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fkhandwa-rally-was-taken-out-from-gandhi-bhavan-to-ambedkar-statue-134176624.html
#गध #भवन #स #अबडकर #परतम #तक #रल #नकल #कगरस #न #अमत #शह #क #खलफ #नरबज #कर #परदरशन #कय #द #नतओ #क #नटस #Khandwa #News