0

गांव की मिट्टी से अखाड़े तक… बेटियों ने रच दिया इतिहास! हर तरफ जश्न का माहौल

गांव की मिट्टी से अखाड़े तक… बेटियों ने रच दिया इतिहास! हर तरफ जश्न का माहौल

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर से पहली बार 5 छात्राओं का चयन ऑल इंडिया महिला कुश्ती के लिए हुआ है. पहले वे राज्य स्तरीय कुश्ती में सफल रही थीं. क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सोना विश्वकर्मा क…और पढ़ें

X

ऑल इंडिया महिला कुश्ती खेलकर आईं महिला पहलवान 

हाइलाइट्स

  • छतरपुर के लवकुश नगर कॉलेज से 5 लड़कियों का चयन हुआ.
  • पहली बार कॉलेज से ऑल इंडिया महिला कुश्ती में चयन हुआ.
  • कुश्ती में रुचि बढ़ाने के लिए लड़कियों को मोटिवेट किया गया.

छतरपुर. छतरपुर जिले से ऑल इंडिया महिला कुश्ती के लिए शासकीय महाविद्यालय लवकुश नगर से 5 छात्राओं का चयन हुआ है. इससे पहले छात्राओं ने महिला कुश्ती में राज्य स्तरीय कुश्ती में सफलता प्राप्त की थी. जिसके बाद अब ऑल इंडिया महिला कुश्ती में चयन हुआ है.

शासकीय कॉलेज लवकुश नगर के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.सोना विश्वकर्मा लोकल 18 से बातचीत में बताती हैं कि हमारे कॉलेज से पहली बार ऑल इंडिया महिला कुश्ती के लिए पहली बार कॉलेज से लडकियों का चयन हुआ है. हाल ही में ये सभी लड़कियां पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में खेलकर आई हैं.

ऑल इंडिया महिला कुश्ती की चयन प्रक्रिया
डॉ. सोना बताती हैं कि ऑल इंडिया महिला कुश्ती तक पहुंचने के लिए 4 स्टेज को क्रॉस करना होता है. पहला जिला लेवल (स्तर)पर होता है, फिर संभाग स्तर पर होता है. संभाग स्तर पर जो गोल्ड लेकर आता है उनका आगे राज्य स्तर के लिए सेलेक्शन होता है. 2 साल पहले वेस्ट और साउथ जोन था. इसके बाद उन्होंने ऑल इंडिया कर दिया.

पहली बार हुआ लड़कियों का चयन 
मेरे यहां से सौभाग्य है कि पहली बार मेरे गाइडेंस में कॉलेज ऑल इंडिया महिला कुश्ती के लिए 5 लड़कियों का चयन हुआ है. साथ ही लड़कों का भी सेलेक्शन हुआ है. इस बार कुल 16 स्टूडेंट्स का ऑल इंडिया महिला कुश्ती के लिए चयन हुआ है जिसमें 5 लड़कियां भी शामिल हैं. हालांकि, पिछले 4 साल से ऑल इंडिया जूडो गेम में लड़कियों का लगातार सिलेक्शन हुआ है.

लड़कियां कुश्ती में दिखा रहीं रुचि 
डॉ. सोना बताती हैं कि कुश्ती खेल सेल्फ डिफेंस का गेम है इसलिए लड़कियां इस खेल में रुचि ज्यादा दिखा रही हैं. इस कॉलेज में क्रीड़ा अधिकारी के तौर पर मेरी पोस्टिंग 2017 में हुई थी. इसके बाद मैंने लड़कियों को हर तरह के गेम के लिए मोटिवेट किया. खासकर, कुश्ती के लिए लड़कियों को बहुत प्रैक्टिस कराईं. प्रैक्टिस के दौरान ही कुश्ती के सभी तरह के दांव-पेंच सिखाते थे.

homesports

गांव की मिट्टी से अखाड़े तक… बेटियों ने रच दिया इतिहास! हर तरफ जश्न का माहौल

[full content]

Source link
#गव #क #मटट #स #अखड #तक.. #बटय #न #रच #दय #इतहस #हर #तरफ #जशन #क #महल