0

गांव के चबूतरे पर मिली खून से सनी लाश, जिसकी हत्या हुई वो बर्खास्त आरक्षक था

कटनी जिले में कुठला थाना इलाके के गांव जटवारा में शुक्रवार सुबह एक खून से सनी लाश मिली। मृतक की पहचान कमलेश शर्मा के रूप में हुई है। कमलेश बालाघाट में कांस्टेबल के पद पर था, लेकिन बाद में उसे किसी कारणवश बर्खास्त कर दिया गया था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 11:38:29 AM (IST)

Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 12:03:49 PM (IST)

चबूतरे के करीब मौजूद पुलिसकर्मी, सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी यहां पहुंच गए।

HighLights

  1. ग्रामीण सुबह उठे तो चबूतरे पर शव पड़ा देखा।
  2. धारदार हथियार से वार कर की गई है हत्या।
  3. कटनी पुलिस इस मामले में कर रही पूछताछ।

नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी(Katni News)। कटनी जिले के जटवारा गांव में शुक्रवार सुबह पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर एक खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना कुठला पुलिस थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक जिसकी हत्या की गई है, वह बालाघाट में आरक्षक के पद पर पदस्थ था और कुछ समय पहले ही उसे सेवा से बर्खास्त किया गया था।

विभाग ने बर्खास्त कर दिया था

कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय कमलेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग ने उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

naidunia_image

उसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में ही रह रहा था। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण जागे और अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर पड़ी, जहां कमलेश का शव पड़ा था।

गांव में घटना की जानकारी लगते ही सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना कुठला पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे टीम के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल हत्या का कारण पता नही चला है।

18 आरक्षक व प्रधान आरक्षकों किए गए इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने गुरुवार को जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ एक उपनिरीक्षक सहित आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों के तबादले किए हैं। सबसे अधिक तैनाती कोतवाली थाना में की गई है। जिसमें ढीमरखेड़ा से उप निरीक्षक मुन्ना लाल करण, रंगनाथ नगर से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामनारायण यादव, रामपाल बागरी, रक्षित केंद्र से सुनील राजपूत, एनकेजे से हेमंत द्विवेदी, सिलौड़ी चौकी से आरक्षक रोशन तिवारी, रक्षित केंद्र से दीपक तिवारी, याातयात से अंकित दुबे, बस स्टैंड चौकी से सौरभ तिवारी, रक्षित केन्द्र से लुटेज प्रजापति को कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा कार्यवाहन प्रधान आरक्षक गणेश दत्त मिश्रा को एनकेजे से कुठला, देवेश भूरिया को निवार चौकी से लाइन, धर्मेन्द्र यादव को लाइन से चौकी बिलहरी, आरक्षक आशीष सोनी खिरहनी चौकी व रणविजय कुमार सिंह चौकी झिंझरी को जुहला बाइपास यातायात चौकी में पदस्थ किया गया है।

वहीं महिला आरक्षक सुनीता सिंह को रक्षित केंद्र से थाना स्लीमनाबाद, जयंत कोरी को थाना एनकेजे और दुर्गेश कुमार सिंह को कुठला थाना में पदस्थापना प्रदान की गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkatni-katni-news-dismissed-constable-blood-soaked-body-found-in-jatwara-village-8373046
#गव #क #चबतर #पर #मल #खन #स #सन #लश #जसक #हतय #हई #व #बरखसत #आरकषक #थ