0

गांव में निकला 12 फीट का अजगर: मुर्गी का कर रहा था शिकार, आधा घंटे की मशक्कत के बाद उसे जंगल में छोड़ा – Barwani News

बड़वानी जिले के पाटी वन परिक्षेत्र में आने वाले बमनाली कातर फलियां गांव में शनिवार दोपहर 12 फीट का अजगर निकल आया। उस पर एक महिला की नजर उस समय पड़ी, जब वह उसके घर के पास नाले में मुर्गी का शिकार कर रहा था।

.

महिला मड़ी बाई ने बताया कि मेरी आहट से अजगर मुर्गी को छोड़कर झाड़ियों के बीच सूखी लकड़ियों में घुस गया। ​​​​​​​मड़ी बाई ने सबसे पहले समाजसेवी भूरसिंह (भूरिया) खरते को सूचना दी। मौके पर पहुंचे भूर सिंह ने तत्काल वन विभाग को बताया। वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन लौवंशी ने रेस्क्यू टीम भेजी। टीम के गजेन्द्र सिंह बामनिया ने बताया कि अजगर इंडियन रॉक पायथन प्रजाति का था। उसका वजन 45 किलो था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़कर उसे बावनगजा वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में बीट प्रभारी वनपाल पंकज कुमार मोरे, अंकित शर्मा, फिरोज खान भी थे।

#गव #म #नकल #फट #क #अजगर #मरग #क #कर #रह #थ #शकर #आध #घट #क #मशककत #क #बद #उस #जगल #म #छड़ #Barwani #News
#गव #म #नकल #फट #क #अजगर #मरग #क #कर #रह #थ #शकर #आध #घट #क #मशककत #क #बद #उस #जगल #म #छड़ #Barwani #News

Source link