दीर अल-बला: इजरायल और हमास के बीच 13 महीने से जारी जंग के दौरान गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 44,000 से अधिक हो गई है। फलस्तीन के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी गणना में नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है, लेकिन उसने कहा है कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। इजरायली सेना ने बिना कोई सबूत दिए कहा है कि उसने 17,000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।
हजारों लोग मलबे में दबे
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जंग शुरू होने के बाद से 44,056 लोग मारे गए हैं और 104,268 घायल हुए हैं। यह भी कहा गया है कि वास्तविक मृतक संख्या अधिक है क्योंकि हजारों शव मलबे के नीचे या ऐसे क्षेत्रों में दबे हुए हैं जहां तक चिकित्सक नहीं पहुंच सकते। गाजा में हालात यह हैं कि लोगों को खाना और पानी तक नहीं मिल पा रहा है। लाखों की संख्या में लोग विस्थापित भी हुए हैं।
Gaza Israel Hamas War
हमास ने किया था आतंकी हमला
दोनों पक्षों के बीच युद्ध तब शुरू हुआ था जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों की ओर से सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर किए गए हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान हमास के लड़ाकों ने 250 लोगों का अपहरण कर लिया जिनमें से करीब 100 लोगों को उसने अब भी गाजा में बंधक बनाकर रखा है, लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो चुकी है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, लगातार बरसाती रही गोलियां; अब तक 50 लोगों की मौत
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को दिया झटका, ब्रिटिश ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को मार गिराया
Latest World News
Source link
#गज #म #अब #तक #हजर #स #अधक #लग #क #हई #मत #जन #घयल #क #सखय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/israel-hamas-war-know-how-many-people-died-in-the-gaza-so-far-2024-11-21-1092357