गार्डन मालिक स्वप्निल विश्नोई पार्षद को उंगली दिखा कर बात रहे हैं।
नरसिंहपुर जिले में गाड़रवारा शहर के गांधीवार्ड में वृंदावन कॉलोनी की स्वीकृत सड़क के निर्माण स्थल पर अतिक्रमण को देखने पहुंचे भाजपा पार्षद को एक गार्डन मालिक ने अपमानित कर धमकाया। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जिसमें गार्डन मालिक स्वप्निल विश्
.
गार्डन संचालक ने कहा- “हम दारू पीएंगे और तू गिलास भरेगा।”
जानकारी के अनुसार, सोमवार को पार्षद जितेंद्र जायसवाल गांधीवार्ड में चल रहे अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचे थे, स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि लोगों ने क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे कॉलोनीवासियों को परेशानी हो रही है। जायसवाल ने जब इस मामले में हस्तक्षेप किया, तो स्वप्निल विश्नोई ने कथित तौर पर न सिर्फ उन्हें गालियां दीं, बल्कि यह भी कहा, “हम दारू पीएंगे और तू गिलास भरेगा।”
स्वप्निल विश्नोई पार्षद जितेंद्र जायसवाल से वीडियो में अभद्रता करते दिख रहे हैं।
गार्डन संचालक कुछ लोगों का नाम ले रहे हैं। जिनमें कमल खटीक पार्षद, रितेश राय नगरपालिका उपाध्यक्ष के पति हैं, साथ ही राजू भैया का नाम लेकर पार्षद को धमका रहा हैं जो कि गाडरवारा नगर पालिका के अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा उर्फ राजू भैया हैं। जिस सड़क को लेकर विवाद हुआ उसकी लम्बाई 300 मीटर है।
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि घटना की शिकायत ले ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarsinghpur%2Fnews%2Fbjp-councillor-who-came-to-see-encroachment-in-gadarwara-was-mistreated-134022556.html
#गडरवर #म #अतकरमण #दखन #पहच #बजप #परषद #स #बदतमज #गरडन #मलक #न #कह #हम #दर #पएग #त #गलस #भरग #Narsinghpur #News