0

गाड़ी चलाते मिले नाबालिग बच्चे तो माता-पिता का लाइसेंस होगा Cancel, जानें | New Guidelines for New Year Celebration in Indore

हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई

इस निर्देश को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि नए साले के दिन हुड़दंगियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बाकी इंदौर निवासियों खास कर की महिलाओं को इन असामाजिक तत्वों से परेशानी न हो। कमिश्नर सिंह ने यह भी बताया कि इंदौर पुलिस इन सब वारदातों को लेकर नो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर ब्रीथ एनलाइजर भी बुलवाए गए है और पुलिस की गाडियां भी लगातार पेट्रोलिंग करती हुई नजर आएंगी। यही नहीं, जिस होटल, रिसोर्ट, या ऐसी जगह जहां अनुमति लेकर भी जश्न मनाया जा रहा है वहां भी पुलिस तैनात की जाएगी।

यह भी पढ़ें

पेरू की दुल्हन, अमरीकी दूल्हा; सात फेरों से बंधेंगी जन्मों की डोर

माता-पिता का लाइसेंस होगा कैंसिल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने एक और बड़ी बात को बताया। उन्होंने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में चालकों के लाइसेंस निरस्त (Cancel) किए जाएंगे। इसके अलावा अगर ड्रिंक एंड ड्राइव में नाबालिग बच्चे पाए जाते हैं, तो उनके माता पिता यानि, जिसके नाम पर भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होगा उनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दिन भी कंट्रोल रुम पर विशेष टीम के माध्यम से इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

Source link
#गड़ #चलत #मल #नबलग #बचच #त #मतपत #क #लइसस #हग #Cancel #जन #Guidelines #Year #Celebration #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/new-guidelines-for-new-year-celebration-in-indore-19271962