Mohammed Sham News: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सभी को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की याद आने लगी जो पिछले 1 साल से भी ज्यादा वक्त से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में हैं लेकिन अब तक उनको लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। इस बीच मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
मोहम्मद शमी को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की 20 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज के लिए अपनी फिटनेस साबित करना चाहते हैं। एडिलेड में दूसरे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि शमी के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम में शामिल होने के लिए दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि शमी पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टीम में लौटें। भारत वर्तमान में ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेल रहा है और चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में शुरू होगा।
शमी, जिन्होंने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था, ने इसी साल फरवरी में टखने की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उन्होंने नवंबर में रणजी ट्रॉफी के साथ वापसी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में सात विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभी 9 मैच खेल और 7.85 की इकॉनमी से 11 विकेट अपने नाम किए।। हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में कुछ सूजन आ गई, जिससे टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी बाधित हुई।
21 दिसंबर से टूर्नामेंट का आगाज
मोहम्मद शमी के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी बंगाल की टीम का हिस्सा हैं, जिसका नेतृत्व सुदीप कुमार घरामी करेंगे। टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ करेगी। सभी खिलाड़ी बुधवार को कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। विजय हजारे ट्रॉफी 21 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच खेली जाएगी। लिस्ट-ए फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की सदस्यीय टीम इस प्रकार है: सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), मोहम्मद शमी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, करण लाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सुमंत गुप्ता, सुभम चटर्जी, रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, कौशिक मैती, विकास सिंह, मुकेश कुमार, सक्षम चौधरी, रोहित कुमार, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE
Latest Cricket News
Source link
#गब #टसट #क #बच #महममद #शम #क #लकर #आई #बड #खबर #टम #म #मल #गई #जगह #India #Hindi
[source_link