0

गायत्री शक्ति पीठ पर हो रहा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ: विश्वकल्याण की भावना को लेकर डाली जा रही आहुतियां – Barwani News

शारदीय नवरात्रि पर्व अंजड़ नगर के गायत्री शक्ति पीठ पर भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। गायत्री शक्ति पीठ पर प्रतिदिन कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न किए जा रहे हैं।

.

गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख ट्रस्टी जगदीश पाटीदार ने बताया कि गायत्री शक्ति पीठ पर नवरात्र के चलते प्रतिदिन सुबह 6 बजे से साधकों द्वारा सामूहिक ध्यान साधना का क्रम किया जाता है। इसके बाद सुबह 7:30 बजे से दैनिक पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कर आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान हिन्दू धर्म में वर्णित 16 प्रकार के संस्कारों में से विभिन्न प्रकार के निशुल्क संस्कार भी आयोजित करवाए जा रहे हैं। साथ ही नवरात्र के चलते साधकों द्वारा व्रत रखकर लघु अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं तथा 11 अक्टूबर शुक्रवार को महानवमी पर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित कर नवरात्र में चल रहे गायत्री महायज्ञ एवं अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी।

गायत्री शक्ति पीठ पर हो रहे प्रतिदिन पंच कुंडीय यज्ञ का परिव्राजक पल्लवी शास्त्री व परिजन कांता चौहान द्वारा संगीत के साथ वैदिकमंत्रोच्चार द्वारा महायज्ञ में आहुतियां प्रदान करवाई जा रही है। यज्ञ में गायत्री मंत्र के साथ आहुतियों के बाद नगर, क्षेत्र तथा विश्व कल्याण की भावना से महामृत्यंजय मंत्र तथा नवरात्र की अलग-अलग नौ देवियों की मंत्रों के साथ विशेष आहुतियां प्रदान करवाई रही है।

इस आयोजन में प्रतिदिन अंजड़ नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या महिला एवं पुरुष श्रद्धालु जन पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं। गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट मंडल एवं परिजनों ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से सभी आयोजनों में सम्मिलित होने का आवाहन किया है।

#गयतर #शकत #पठ #पर #ह #रह #पच #कडय #गयतर #महयजञ #वशवकलयण #क #भवन #क #लकर #डल #ज #रह #आहतय #Barwani #News
#गयतर #शकत #पठ #पर #ह #रह #पच #कडय #गयतर #महयजञ #वशवकलयण #क #भवन #क #लकर #डल #ज #रह #आहतय #Barwani #News

Source link