0

गाय को राष्ट्र माता बनाने का जुनून: हरिद्वार से महाकाल 62 किलो वजनी कावड़ लेकर निकला युवक – Morena News

मुरैना शहर में शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति 62 किलो वजनी कांवड़ लेकर आया। वह हरिद्वार से कावड़ लेकर आया और उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में चढ़ाएगा। यात्रा का उद्देश्य गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है।

.

बता दें कि, युवक कमल आर्य, निवासी गांव बृजपुरा, सोनीपत हरियाणा 26 नवंबर को, हरिद्वार की हरि की पौड़ी से कावड़ लेकर चला था। कावड़ का वजन 62 किलो है। वह 600 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद शुक्रवार को मुरैना पहुंचा। मुरैना में उसने कुछ देर के लिए विश्राम किया। उसने बताया कि वह इस कावड़ को लेकर महाकाल की नगरी उज्जैन जा रहा है। वहां पर वह इस कावड़ को भगवान महाकाल को चढ़ाएगा।

कांवड़ लेकर चलता युवक कमल आर्य

गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना उद्देश्य

युवक कमल आर्य ने बताया कि उसकी इस कावड़ यात्रा का प्रमुख उद्देश्य गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है। वह चाहता है कि गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए, जिससे गायों की हो रही दुर्दशा को रोका जा सके।

#गय #क #रषटर #मत #बनन #क #जनन #हरदवर #स #महकल62 #कल #वजनकवड #लकर #नकल #यवक #Morena #News
#गय #क #रषटर #मत #बनन #क #जनन #हरदवर #स #महकल62 #कल #वजनकवड #लकर #नकल #यवक #Morena #News

Source link