टोकियोः जापान में दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन हो गया है। यह महिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी थी। मगर जापान के अधिकारियों ने बताया कि दुनिया की सबसे अधिक उम्र वाली महिला टोमिको इटूका का निधन हो गया है। मौत के समय उनकी आयु 116 साल थी।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के अनुसार, जापान की निवासी इटूका दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला थीं। वृद्धावस्था नीतियों के प्रभारी अधिकारी योशित्सुगु नगाटा ने बताया कि इटूका का निधन 29 दिसंबर को मध्य जापान के ह्योगो प्रांत के आशिया स्थित एक देखभाल गृह में हुआ। इटूका का जन्म 23 मई 1908 को हुआ था।
20 साल की उम्र में हुई थी शादी
पिछले साल 117 वर्षीय मारिया ब्रान्यास की मृत्यु के बाद वह सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गई थीं। नगाटा ने बताया कि ओसाका में जन्मी इटूका हाई स्कूल में वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं। उन्होंने 3,067 मीटर (10,062 फुट) ऊंचे माउंट ओनटेक पर दो बार चढ़ाई की। 20 साल की उम्र में उनकी शादी हुई और उनकी दो बेटियां और दो बेटे थे। उन्होंने बताया कि 1979 में पति की मृत्यु के बाद इटूका नारा में अकेली रहती थीं। नगाटा ने कहा कि फिलहाल उनके परिवार में एक बेटा, एक बेटी और पांच पोते-पोतियां हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश ने ठानी भारत से रार तो पाकिस्तान को पनपा ढाका से प्यार, यूनुस से मिलने जाएंगे विदेश मंत्री डार
चीन के बाजार में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले; काले गुबार से ढंक गया पूरा शहर
Latest World News
Source link
#गनज #वरलड #रकरडस #म #दरज #दनय #क #सबस #उमरदरज #जपन #महल #क #नधन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/world-oldest-japanese-woman-dies-recorded-in-guinness-world-records-2025-01-04-1102769