0

गीता जयंती पर 3 दिवसीय महोत्सव कल से शुरू होगा: कल्याण आश्रम अमरकंटक के स्वामी योगेश्वर देंगे प्रवचन – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ कल (सोमवार) से होगा। आयोजन में कल्याण आश्रम अमरकंटक से आए स्वामी योगेश्वर आनंद प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से प्रवचन देंगे।

.

कार्यक्रम से पूर्व ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गीता पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही रामसेवक शर्मा एवं राम परसाई के मार्गदर्शन में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

गीता जयंती महोत्सव समिति के सचिव रविशंकर मिश्रा ने बताया कार्यक्रम सेठानी घाट स्थित तिलक भवन में 11 दिसंबर तक रोजाना शाम 7 बजे से होगा। आयोजन से जुड़ी हुई सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

#गत #जयत #पर #दवसय #महतसव #कल #स #शर #हग #कलयण #आशरम #अमरकटक #क #सवम #यगशवर #दग #परवचन #narmadapuram #hoshangabad #News
#गत #जयत #पर #दवसय #महतसव #कल #स #शर #हग #कलयण #आशरम #अमरकटक #क #सवम #यगशवर #दग #परवचन #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link