0

गीता जयंती महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित: पूर्व मंत्री बोले- गीता की शिक्षाओं को अपनाकर हम विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं – Harda News

गीता जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

.

इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की श्रीमद्भागवत गीता में दी गई शिक्षाओं को अपना कर हम विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के श्रीमद्भागवत गीता में दी गई शिक्षाओं को अपनाकर अपना जीवन सार्थक और सफल बनाएं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया और उन्हें इसके लिए बधाई भी दी।

क्विज प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया गया

इस अवसर पर अतिथियों ने पिछले दिनों श्रीमदभागवत गीता पर केंद्रित क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। विजेता विद्यार्थियों में कुमारी सृष्टि गुर्जर नैतिक खटोड़, उत्सव और कशिश वर्मा शामिल है।संस्कृत भाषा में कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल दुबे ने किया। इसके साथ ही वैदिक विद्यापीठम चिचोट कुटी के विद्यार्थियों ने भागवत गीता के 15वें अध्याय के गीता श्लोकों का वाचन किया। इस दौरान इस्कॉन के प्रतिनिधियों ने “हरे कृष्णा” संकीर्तन प्रस्तुत किया।

छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भागवत गीता पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने दिया। इस कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता के कर्मयोग अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया। स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत पुराण, गौमाता और गोपालन गतिविधियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विश्व गीता प्रतिष्ठान इस्कॉन के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय क्रमांक 11, 12 और 15 का सस्वर पाठ किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेंडिया और उपाध्यक्ष अंशुल गोयल के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा एसडीम कुमार शानू देवड़िया, डिप्टी कलेक्टर संजीव नागू मौजूद रहे थे।

देखें तस्वीरें-

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fcultural-and-exhibition-organized-under-geeta-jayanti-mahotsav-134105117.html
#गत #जयत #महतसव #क #तहत #ससकतक #करयकरम #क #आयजत #परव #मतर #बल #गत #क #शकषओ #क #अपनकर #हम #वशव #म #शत #सथपत #कर #सकत #ह #Harda #News