- Hindi News
- Sports
- Gukesh Vs Ding Liren; World Chess Championship 2024 Final 9th Round Match Update
सिंगापुर51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में गुरुवार को डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन का मैच किंग वर्सेज किंग पर ड्रॉ रहा। यह 9वें राउंड का मैच था। गुरुवार रात को खेले गए मुकाबले में 54 चाल के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हुए।
32 साल के चीन ग्रैंड मास्टर लिरेन ने पहला मुकाबला जीता था, जबकि 18 साल के भारतीय ग्रैंड मास्टर गुकेश तीसरी बाजी में जीते थे। दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं बाजी ड्रॉ रही। यह लगातार छठी बाजी और मुकाबले की कुल सातवीं बाजी है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने अंक बांटे। इस ड्रॉ के बाद दोनों खिलाड़ियों के समान 4.5 अंक हो गए हैं। जो चैंपियनशिप जीतने के लिए जरूरी 7.5 अंक से तीन अंक कम हैं।
शुक्रवार को आराम का दिन है जिसके बाद दोनों खिलाड़ी शनिवार को फिर मुकाबला शुरू करेंगे। 25 लाख डॉलर इनामी चैंपियनशिप में अब सिर्फ 5 मुकाबले बचे हैं। अगर 14 राउंड के बाद भी स्कोर बराबर रहता है, तो विनर तय करने के लिए ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ के तहत बाजियां होंगी।
किंग Vs किंग ड्रॉ क्या है? जब किसी चेस मुकाबले के दौरान चेस बोर्ड में दोनों खिलाड़ियों के राजा ही बचते हैं, तो उसे किंग वर्सेज किंग ड्रॉ कहा जाता है। ऐसी स्थिति में किसी एक खिलाड़ी के जीतने की संभावनाएं नहीं रहती हैं।
गुकेश ने कैटालान ओपनिंग की, लिरेन टाइम प्रेशर में दिखे गुकेश ने सफेद मोहरों से कैटालान ओपनिंग की। यहां भी लिरेन ने ओपनिंग से निपटने के लिए काफी समय लिया। पहली 14 चालों में गुकेश ने जहां 15 मिनट लिए। वहीं, लिरेन ने 50 मिनट लगाए। मिडिल गेम में गुकेश को 20वीं चाल में लिरेन पर दबाव बनाने का मौका मिला, लेकिन लिरेन ने बेहतरीन चालों से गुकेश को लाभ नहीं लेने दिया।
एक समय लिरेन 30 मिनट से पीछे थे, लेकिन उन्होंने समय के दबाव के बावजूद सही चालें चलीं और मुकाबले को बराबरी पर ले आए। इस दौरान गुकेश ने अपने अतिरिक्त समय का उपयोग किया। 23वीं चाल में वे लिरेन से समय के मामले में पिछड़ गए। 24वीं चाल के बाद यह तय हो गया कि बाजी ड्रॉ रहेगी और अंत में ऐसा ही हुआ।
अपनी अगली चाल सोचते भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश।
आखिरी में पिछड़ने लगे थे गुकेश 41वीं चाल के बाद लिरेन को फायदा मिला और डी गुकेश पिछड़ने लगे थे। थोड़े ब्रेक के बाद 54वीं चाल में चेस बोर्ड में राजा बनाम राज की स्थिति बनी और दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए।
———————————–
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की यह खबर भी पढ़िए…
गुकेश-लिरेन का एक और मैच ड्रॉ
भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में डिंग लिरेन के खिलाफ एक बार फिर मजबूत स्थिति को जीत में बदल नहीं सके। सिंगापुर में बुधवार को दोनों के बीच 8वें राउंड का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों साढ़े चार घंटे चली बाजी में 51 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमत हुए। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#गकशलरन #क #नव #बज #कग #कग #डर #वरलड #चस #चपयनशप #फइनल #म #लगतर #छठ #मच #बरबर #पर #छट #सकर #बरबर #पर
[source_link