गुजराती समाज द्वारा आयोजित नवरात्र महोत्सव के अष्टमी पूजन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शिरकत की। गुरुवार शाम आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने पूजा-आरती की और नव निर्मित हॉल का उद्घाटन भी किया।
.
राज्यपाल पटेल ने अपने संबोधन में नवरात्र के आयोजन में युवा पीढ़ी को जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण को थीम के रूप में रखे जाने की सराहना की। समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने राज्यपाल समेत सभी अतिथियों को सम्मानित किया और गरबा महोत्सव में शामिल बच्चों को गमले सहित पौधे भेंट किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने 108 थालियों से माता की आरती की।
सरदार पटेल भवन के भूतल पर स्थित नव निर्मित हॉल का राज्यपाल ने किया उद्घाटन।
उल्लेखनीय है कि गुजराती भवन में 9 दिवसीय गरबा महोत्सव का शुभारंभ 3 अक्टूबर को किया गया था, जिसका समापन 11 अक्टूबर को किया जाएगा। आयोजन में मुंबई के म्यूजिकल ग्रुप की लाइव परफॉर्मेंस ने चार चांद लगा दिए हैं। एक से बढ़कर एक हिन्दी और गुजराती गानों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो जाता है।
मां जगदम्बा की आरती करती समाज की महिलाएं।
गुजराती समाज में नवरात्रि का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष, पहली नवरात्रि से लेकर अब तक परिवार के सभी सदस्य 5 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक गरबा का आनंद ले रहे हैं। इस उत्सव में सभी का उत्साह देखते ही बनता है। रात 11 बजे संयुक्त आरती होती है, जिसमें हर सदस्य अपने भागीदारी से आरती करता है।
कार्यक्रम में शामिल महिला पदाधिकारियों ने की माता की पूजा।
राज्यपाल का स्वागत करते समाज के पदाधिकारी।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने की मां की आरती।
कार्यक्रम का समापन 11 अक्टूबर(शुक्रवार) को किया जाएगा।
#गजरत #भवन #म #आयजत #गरब #महतसव #म #शमल #हए #रजयपल #मगभई #पटल #न #म #जगदमब #क #आरत #पध #दकर #बचच #क #कय #सममनत #Bhopal #News
#गजरत #भवन #म #आयजत #गरब #महतसव #म #शमल #हए #रजयपल #मगभई #पटल #न #म #जगदमब #क #आरत #पध #दकर #बचच #क #कय #सममनत #Bhopal #News
Source link