सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए और शपथ दिलाई गई।
बुरहानपुर में सकलपंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस कार्यकारिणी का चुनाव 2 मार्च को हुआ था। तब रमेश मोतीलाल दलाल को समाज का अध्यक्ष चुना गया था। अब उन्होंने कार्यकारणी का गठन किया।
.
नई कार्यकारिणी में कुल 42 सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें 27 पुरुष और 15 महिला सदस्य हैं। कार्यकारिणी में प्रमुख पदों पर सतीशचंद्र गणपत शाह और आरती बेन हेमंत शाह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। उपेंद्रनाथ ठाकोरदास गुजराथी को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सुनीता बेन अशोक शाह, जितेंद्र रतिलाल दलाल और निलेश रतिलाल दलाल को सह-सचिव नियुक्त किया गया है। कमलेश विनोदचंद्र मुंगी कोषाध्यक्ष और धन्नालाल अमृतलाल दलाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
नई कार्यकारिणी में कुल 42 सदस्य शामिल किए गए हैं।
पदाधिकारियों ने ली शपथ शपथ ग्रहण समारोह में समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सदस्य उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए और उन्हें शपथ दिलाई गई।
‘जो समाजसेवा करना चाहे वो साथ आ जाए’ अध्यक्ष रमेश मोतीलाल दलाल ने कहा कि वे पहले भी कार्यकारिणी का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने समाज के विकास के लिए काम करने और चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। जो भी समाजसेवा करना चाहे वो साथ आ सकता है।

2 मार्च को रमेश मोतीलाल दलाल चुने गए थे अध्यक्ष।

नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद लोग।
#गजरत #मढ #वणक #समज #म #नई #करयकरण #क #गठन #परष15 #महल #सदसय #शमल #सतशचदर #गणपत #शहआरत #बन #हमत #शह #क #उपधयकष #बनय #गय #Burhanpur #News
#गजरत #मढ #वणक #समज #म #नई #करयकरण #क #गठन #परष15 #महल #सदसय #शमल #सतशचदर #गणपत #शहआरत #बन #हमत #शह #क #उपधयकष #बनय #गय #Burhanpur #News
Source link