हाल ही में IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। IPL के ऑक्शन के बाद अब वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी WPL 2025 का आयोजन होने जा रहा है। WPL का ऑक्शन बेंगलुरु में 15 दिसंबर को होगा जिससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ये खबर गुजरात जायंट्स से जुड़ी हुई है। दरअसल, गुजरात जायंट्स से दिग्गज का साथ छूटने जा रहा है। ये दिग्गज और कोई नहीं पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज हैं। 2025 वूमेन्स प्रीमियर लीग से पहले मिताली राज और गुजरात जायंट्स ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।
मिताली, जो गुजरात फ्रैंचाइजी की मेंटर और सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं, ने हाल ही में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक नया कार्यभार संभाला है। यही वजह है कि मंधाना ने गुजरात से अलग होने का बड़ा फैसला किया है। क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा किया है।
मिताली संभालेंगी नई भूमिका
मिताली को शुरुआत में फ्रैंचाइजी द्वारा तीन साल के लिए अनुबंधित किया गया था, लेकिन दो सीजन के बाद ही साझेदारी समाप्त हो गई, जिसमें जायंट्स सबसे निचले स्थान पर रही। इस बीच, जायंट्स की बॉलिंग कोच नूशिन अल खादीर, जो फ्रैंचाइज़ के साथ दो साल के अनुबंध पर थीं, ने भी फ्रैंचाइज़ के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। वह वर्तमान में भारत की अंडर-19 महिला टीम की कोच के रूप में काम कर रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि गुजरात की ओर से जल्द ही मिताली राज के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा। हालांकि, इस बीच मुख्य कोच माइकल क्लिंगर और फील्डिंग कोच कार्ल हॉपकिंसन के अपनी-अपनी भूमिकाओं में बने रहने की उम्मीद है।
ऑक्शन में इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
गौरतलब है कि WPL 2025 के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया गया है। WPL 2025 के लिए 120 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें 91 भारतीय जबकि 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें 3 खिलाड़ी एसोशिएट देशों के भी हैं। WPL 2025 ऑक्शन लिस्ट के अनुसार, 19 स्लॉट के लिए 120 खिलाड़ी मैदान में होंगी, जिनमें से पांच स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व है।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS, 3rd Test: गाबा की पिच से उठ गया पर्दा, बल्लेबाजों की आएगी शामत
जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हारिस रऊफ ने ICC के इस बड़े अवॉर्ड पर किया कब्जा
Latest Cricket News
Source link
#गजरत #क #लग #तगड #झटक #दगगज #न #छड #फरचइज #क #सथ #नई #टम #क #थम #हथ #India #Hindi
[source_link