0

गुजरात जायंट्स की टीम ने पहली बार किया ऐसा कमाल, WPL में बनाया खास रिकॉर्ड – India TV Hindi

गुजरात जायंट्स की टीम ने पहली बार किया ऐसा कमाल, WPL में बनाया खास रिकॉर्ड – India TV Hindi

Image Source : WPL TWITTER
डिएंड्रा डोटिन और हरलीन देओल

Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: WPL 2025 के मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। इसके बाद यूपी की टीम ने 20 ओवर्स में सिर्फ 143 रन बनाए। जिसके बाद गुजरात ने गार्डनर, हरलीन देओल और डीएंड्रा डोटिन की पारियों की बदौलत लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। 

गुजरात की टीम ने किया कमाल

गुजरात जायंट्स के लिए एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हरलीन देओल ने 34 रन और डिएंड्रा डोटिन ने 33 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही गुजरात की टीम ने WPL के इतिहास में पहली बार टारगेट को चेज करते हुए जीत हासिल की है। यूपी वॉरियर्ज के लिए सोफी एसक्लेटोन ने जरूर दो विकेट लिए, लेकिन उनके अलावा बाकी की प्लेयर्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। 

दीप्ति शर्मा ने बनाए 39 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्ज की कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंद में 39 रन बनाए। जबकि उमा छेत्री ने 24 और श्वेता सहरावत ने 16 रन का योगदान दिया। अलाना किंग ने 19 रन और साइमा ठाकोर ने 15 रन बनाए। किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन डिएंड्रा डोटिन और गार्डनर ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया। तीसरे ओवर में यूपी वारियर्स का स्कोर दो विकेट पर 22 रन था। नवगिरे को डोटिन ने LBW आउट किया जबकि दिनेश को गार्डनर ने बोल्ड किया।

प्रिया मिश्रा ने हासिल किए तीन विकेट

उमा छेत्री और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की। पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 41 रन था। इनकी 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी को डोटिन ने तोड़ा जब उन्होंने छेत्री को आउट किया। गुजरात की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रिया मिश्रा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। कप्तान एशले गार्डनर ने 39 रन देकर और डिएंड्रा डोटिन ने 34 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। केशवी गौतम को एक विकेट मिला। यूपी वारियर्ज ने 20 ओवर के बाद नौ विकेट पर 143 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL के आगे कुछ भी नहीं चैंपियंस ट्रॉफी, इन 6 खिलाड़ियों से भी कम है ICC टूर्नामेंट की प्राइज मनी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से फैंस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने अचानक किया ये बड़ा ऐलान

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#गजरत #जयटस #क #टम #न #पहल #बर #कय #ऐस #कमल #WPL #म #बनय #खस #रकरड #India #Hindi