0

गुनगा में पड़ोसियों में हुआ विवाद: जमीन के झगड़े में बुजुर्ग को धक्का दिया, मौत – Bhopal News

गुनगा में धक्के से 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी ने बुजुर्ग को धक्का दिया था। जमीन पर गिरे बुजुर्ग उठे ही नहीं। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पीएम

.

थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि माहोली निवासी में रामप्रसाद (80) की घर के पीछे जमीन है। इसी के बराबर से उनके सामने रहने वाले परिवार की जमीन है। इस पर बनाई गई मेढ़ को लेकर दोनों परिवारों में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था।

शुक्रवार को भी दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि सामने रहने वाले पड़ोसी ने बुजुर्ग रामप्रसाद को धक्का दे दिया। जमीन पर गिरे रामप्रसाद काफी देर तक उठे नहीं। परिजनों को लगा वह बेहोश हो गए। सभी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही धक्का देने वाला परिवार फरार हो गया। पुलिस रविवार को मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fthere-was-a-dispute-between-neighbors-in-gunga-134124395.html
#गनग #म #पड़सय #म #हआ #ववद #जमन #क #झगड़ #म #बजरग #क #धकक #दय #मत #Bhopal #News