0

गुना की यश्मिता पंत बनीं थ्रोबॉल अंपायर: जिले से पहली अंपायर होंगी; भिलाई में हुआ था थ्रोबॉल अंपायर रेफरी एग्जाम – Guna News

गुना की खेल प्रतिभाओं ने एक और उपलब्धि हासिल की है। जिले की यश्मिता पंत ने भिलाई में आयोजित थ्रोबॉल अंपायर रेफरी एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। वह अब राष्ट्रीय अंपायर होंगी। यश्मिता इस उपलब्धि को पाने वाली गुना की पहली बेटी हैं।

.

जिला थ्रोबॉल संघ के सचिव गौरव सक्सेना ने बताया कि 22 और 23 फरवरी को भिलाई में थ्रोबॉल अंपायर रेफरी एग्जाम परीक्षा आयोजित की गई। इस एग्जाम में जिले की यश्मिता ने हिस्सा लिया और क्वालीफाई किया। इससे पहले भी यश्मिता मध्य प्रदेश थ्रोबॉल टीम की ओर से सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण अधिकारी शर्मिला डाबर, दुर्गेश सक्सेना, गोविंद सेन, अतुल शर्मा, सुनीता कँवर, यश प्रधान, राहुल तिवारी, देवेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र यादव, संतोष, अब्दुल रशीद, वीरू खटीक सहित जिले के खेल प्रेमियों एवं थ्रोबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों ने यश्मिता को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल अधिकारी ने बताया कि यश्मिता की इस सफलता ने न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।

#गन #क #यशमत #पत #बन #थरबल #अपयर #जल #स #पहल #अपयर #हग #भलई #म #हआ #थ #थरबल #अपयर #रफर #एगजम #Guna #News
#गन #क #यशमत #पत #बन #थरबल #अपयर #जल #स #पहल #अपयर #हग #भलई #म #हआ #थ #थरबल #अपयर #रफर #एगजम #Guna #News

Source link