जिले के आरोन क्षेत्र से शनिवार को 6 माह की बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची के पिता के खेत पर ठेके पर काम करने वालों पर अपहरण का शक था। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। करीब चार घंटे की घेराबंदी के बाद आरोपी बच्ची को एक जगह छोड़कर भाग गए। रात 10 बजे पु
.
जानकारी के मुताबिक आरोन कस्बे की सरस्वती कॉलोनी के रहने सोनू रघुवंशी पिता बलराम रघुवंशी की 6 महीने की बच्ची को कुछ बदमाश लेकर भाग गए थे। दो बाइक पर सवार 5 से अधिक युवक ने बच्ची को उसके दादा की गोद से छीन कर फरार हो गए।
14 लाख की फिरौती मांगी थी
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। यह सामने आया कि जो लोग बच्ची को लेकर गए, वह सोनू रघुवंशी के खेत पर बटिया (ठेके) से काम करते थे। दोनों पक्षों का पैसे को लेकर कुछ विवाद था। बच्ची को ले जाने के कुछ समय बाद परिवार वालों के पास फिरौती के लिए कॉल आया। उन्होंने परिजनों से 14 लाख रुपए की डिमांड की।
4 घटे में बच्ची को खोज निकाला
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। आरोन, राघौगढ़, सहित आसपास के थानों की पुलिस सक्रिय हुई। अपहरणकर्ताओं को इस बात की भनक लग गई कि पुलिस उनके पीछे लग गई है। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने अपने गांव के सरपंच के जरिए बच्ची को एक जगह छोड़कर भाग गए। जिसके जरिए बच्ची को पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में चार घंटे में बरामद कर लिया। बच्ची को लेकर पुलिस आरोन थाने पहुंची है। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#गन #क #आरन #म #महन #क #बचच #क #अपहरण #खत #पर #कम #करन #वल #न #ह #कय #थ #कडनप #पलस #न #चर #घट #म #खज #Guna #News
#गन #क #आरन #म #महन #क #बचच #क #अपहरण #खत #पर #कम #करन #वल #न #ह #कय #थ #कडनप #पलस #न #चर #घट #म #खज #Guna #News
Source link