गुना जिले के दो आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है। कलेक्टर ने सोमवार देर रात दो बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं। एक बदमाश को छह महीने और एक को एक साल के लिए पांच जिलों की सीमा से बाहर किया गया है।
.
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर एक आदतन अपराधी को छह महीने के लिए जिलाबदर करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। एसपी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार दिनेश उर्फ चश्मा, पिता लल्लू कुशवाह (35) निवासी चौधरी मोहल्ला पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5,6,7 में दी गईं शक्तियों का प्रयोग करते हुए छह महीने के लिए गुना जिले और इससे लगे सीमावर्ती जिलों शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल की सीमा से जिलाबदर किया गया है।
इसी तरह एसपी के प्रतिवेदन पर शुभम शर्मा उर्फ पण्डा, पिता मनोज शर्मा, (23) निवासी गुलाबगंज को एक वर्ष के लिए गुना और सीमावर्ती जिले शिवपुरी, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल की सीमा से जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं। उसे भी हर दो महीने में डाक के जरिए सूचना देनी होगी।
#गन #क #द #बदमश #क #कय #जलबदर #एसप #क #परतवदन #पर #कलकटर #क #कररवई #हर #द #महन #म #डक #स #दन #हग #सचन #Guna #News
#गन #क #द #बदमश #क #कय #जलबदर #एसप #क #परतवदन #पर #कलकटर #क #कररवई #हर #द #महन #म #डक #स #दन #हग #सचन #Guna #News
Source link