शहर में सैलून चलाने वाले एक युवक के साथ अजीबो गरीब फ्रॉड का मामला सामने आया है। उसके एक परिचित ने लोन दिलाने के नाम पर उसका अकाउंट खुलवाया। अकाउंट की सारी जानकारी अपने पास रख ली। उस अकाउंट में 20 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हो गया।
.
युवक को इसके बारे में तब पता चला जब उसके पास दिली साइबर पुलिस का पत्र आया। वह एक मामले में आरोपी बन चुका है। दिल्ली पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुला रही है। युवक ने मामले की शिकायत SP से की है।
सैलून चलाता है फरियादी बता दें कि शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले सेवक राम पुत्र ग्यारसा सेन सैलून चलाते हैं। दलवी कॉलोनी में उनकी दुकान है। दुकान पर गोविंद गार्डन का रहने वाला विवेक शर्मा अक्सर आता रहता था। सेवक को कुछ समय पहले पैसों की जरूरत थी, तो उन्होंने विवेक से 30 हजार रुपए उधार लिए थे। इनमें से कुछ राशि उसने वापस भी लौटा दी थी।
अकाउंट खुलवाने दिए दस्तावेज सेवक ने बताया कि इसी दौरान विवेक ने उससे कहा कि वह उसे लोन दिला देगा। इसके लिए दस्तावेज दे दें। सेवक ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज दे दिए। फिर विवेक ने कहा कि एक नई सिम ले लो, उसे अकाउंट में जुड़वां देंगें उसी नंबर पर सब मैसेज आते रहेंगे।
सेवक ने एक नई सिम लेकर उसे दे दी। उसे लोन दिलवाने के नाम पर भोपाल भी ले गए। अकाउंट खुलने के बाद सभी दस्तावेज भी विवेक ने अपने पास ही रख लिए।
साइबर सेल से आया पत्र सेवक के होश तब उड़ गए, जब उसे 2 नवंबर को दिल्ली साइबर सेल का एक पत्र मिला। पत्र में एक FIR का जिक्र किया गया। उसमें कहा गया कि सेवक के नाम से खुले एक खाते में 20 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन हुआ। यह सुनते ही सेवक को समझ नहीं आया कि आखिर ये कैसे हुआ। साइबर सेल के पत्र में उन्हें 4 नवंबर को दिल्ली के साइबर सेल थाने में पेश होने के लिए कहा गया।
SP से की शिकायत दिल्ली पुलिस से कॉल और पत्र आने के बाद सेवक राम ने SP से पूरे मामले की शिकायत की है। उसने एक शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि विवेक शर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। दिल्ली पुलिस का पत्र आया है जिसमें लिखा है कि आपके खाते में हवाला की रकम डाली गई है। वह गरीब आदमी है और कटिंग की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है। उसने SP से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
#गन #क #यवक #क #सथ #अजबगरब #फरड #परचत #न #लन #दलन #क #नम #पर #खलवय #खत #ह #गय #लख #क #टरजकशन #Guna #News
#गन #क #यवक #क #सथ #अजबगरब #फरड #परचत #न #लन #दलन #क #नम #पर #खलवय #खत #ह #गय #लख #क #टरजकशन #Guna #News
Source link