आज गुना नगरपालिका परिषद की बैठक होगी। लगभग 11 महीने बाद बैठक आयोजित की जा रही है। पिछली बैठक फरवरी 2024 में हुई थी। पहले लोकसभा चुनाव, फिर दो वार्डों में उपचुनाव के कारण बैठक नहीं हो पाई थी। आज होने वाली बैठक हंगामेदार होने के आसार हैं।
.
मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद की बैठक आज बुलाई गई है। दोपहर 3 बजे से नगरपालिका के सभागार में बैठक आयोजित होगी। बैठक में सबसे पहले दिवंगत पार्षद डॉ कल्याण लोधा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद एजेंडे पर चर्चा होगी।
बता दें कि परिषद की पिछली बैठक फरवरी 2024 में हुई थी। नियम के अनुसार हर दो महीने में बैठक आयोजित होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पहले लोकसभा चुनाव की आचार सहित के कारण बैठक नहीं हो पाई। इसके बाद वार्ड 30 में उपचुनाव हुआ। फिर वार्ड 10 में उपचुनाव के कारण आचार संहिता लगी रही। इस कारण इतना अंतराल हो गया।
पिछली बैठक में पार्षद आपस में भिड़ गए थे।
पिछली बैठक में भिड़ गए थे पार्षद
बता दें कि 27 फरवरी को पिछली बैठक आयोजित की गई थी। पूरी बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हो गई थी। इसके बाद CMO का स्वागत किया जा रहा था। इसी दौरान वार्ड क्रमांक 11 पार्षद बृजेश राठौर और वार्ड 22 के पार्षद व जल प्रकोष्ठ समिति के चेयरमैन राजू ओझा आपस में भिड़ गए। राजू ओझा अचानक पीएचई प्रभारी के प्रति आक्रोश पर आपत्ति जता रहे थे। फिर क्या था, दोनों पार्षदों के बीच झूमा-झटकी होने लगी। राजू ने बृजेश राठौर को एक जोरदार मुक्का भी जड़ दिया। इससे बृजेश के चेहरे से खून निकलता देखा गया।
जवाब में पार्षद बृजेश राठौर भी राजू ओझा के साथ भिड़ गए। उन्होंने अपना जूता निकालकर राजू की ओर फेंककर मारा। मौके पर तनातनी की स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ, सीएमओ तेज सिंह यादव, वार्ड 16 के पार्षद दिनेश शर्मा सहित तमाम पार्षद बीच-बचाव में जुट गए।
नपाध्यक्ष को बीच बचाव करना पड़ा था।
#गन #नगरपलक #परषद #क #बठक #आज #महन #बद #हग #मटग #पहल #लकसभ #फर #द #उपचनव #क #करण #नह #ह #पई #थ #Guna #News
#गन #नगरपलक #परषद #क #बठक #आज #महन #बद #हग #मटग #पहल #लकसभ #फर #द #उपचनव #क #करण #नह #ह #पई #थ #Guna #News
Source link