गुना पुलिस ने शुरू किया मैं हूं अभिमन्यु अभियान: महिला सशक्तिकरण, बच्चियों की सुरक्षा को लेकर किया जायेगा जागरूक; 12 अक्टूबर तक चलेगा – Guna News

गुना पुलिस ने शुरू किया मैं हूं अभिमन्यु अभियान:  महिला सशक्तिकरण, बच्चियों की सुरक्षा को लेकर किया जायेगा जागरूक; 12 अक्टूबर तक चलेगा – Guna News

मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते SP संजीव सिंहा।

जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए पुलिस ने विशेष जागरूकता अभियान ‘‘मैं हूं अभिमन्यु’’ शुरू किया है। ”मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के शुभारंभ अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया

.

SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति समाज में सकारात्‍मक अलख जगाने व समाज को जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश में जिला स्‍तर पर 3 से 12 अक्टूबर तक एक विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिलों के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करना, लड़के/लड़कियों को समाज में समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु उनको संवेदनशील बनाकर रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोड़ते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।

आज अभियान के शुभारंभ अवसर पर गुना पुलिस द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार के बच्‍चों, दिशा लर्निंग सेंटर के छात्रों, विभिन्न विद्यालयों व स्पोर्टस के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। कार्यक्रम स्‍थल पर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा उपस्थित जनसमूह को महिलाओं के सम्‍मान एवं सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई गई। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया

दौड़ लाल परेड मैदान से सुबह 7:30 बजे प्रारंभ हुई जो जेल रोड़, अम्‍बेडकर चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, रिलायंस पैट्रोल पंप, गोपालपुरा रोड़ होते हुए वापस परेड मैदान पहुंचकर समाप्‍त हुई। इस मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले प्रथम मनोज यादव, द्वितीय रोहित लोधा व तृतीय चंदन जाटव को शील्ड व पुष्‍पहार से सम्मानित किया गया। इस दौरान परेड ग्राउण्‍ड पर कार्यक्रम स्‍थल पर मैं हूं अभिमन्‍यु के सेल्‍फी पॉइन्‍ट भी लगाये गये, जिन पर आवश्‍यक दूरभाष नंबर भी अंकित किये गये हैं। सेल्‍फी पॉइंट पर जिनकी भी नजर गई वह काफी प्रभावित हुए और इस अभियान में विशेष रुचि लेकर सेल्फी प्वाइंटस पर सेल्फी लीं गईं।

अभियान के जिले में शुभारंभ अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, डीएसपी महिला सुरक्षा युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी गुना विवेक अष्‍ठाना, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्‍याय, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह, प्रभारी रेडियो निरीक्षक विकास उपाध्‍याय, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक भागीरथ शाक्‍य, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, खेल विभाग से दुर्गेश सक्‍सेना आदि सहित पुलिस लाइन के दिशा लर्निंग केंद्र से छात्र-छात्राएं पुलिस परिवार के बच्चे, विभिन्न विद्यालयों व स्पोर्टस के छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।

इसी प्रकार जिले के राघौगढ़ में भी एसडीओपी राघौगढ़ शदीपा डोडवे के नेतृत्‍व में राघौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान एवं थाना स्टाफ द्वारा जेपी कॉलेज परिसर में मैराथन दौड़ का आयोजन कराया गया। गुना पुलिस का यह अभियान 3 अक्‍टूबर से 12 अक्‍टूबर तक जारी रहेगा, इस दौरान विभिन्‍न माध्‍यमों से लोगों को महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक किया जायेगा।

#गन #पलस #न #शर #कय #म #ह #अभमनय #अभयन #महल #सशकतकरण #बचचय #क #सरकष #क #लकर #कय #जयग #जगरक #अकटबर #तक #चलग #Guna #News
#गन #पलस #न #शर #कय #म #ह #अभमनय #अभयन #महल #सशकतकरण #बचचय #क #सरकष #क #लकर #कय #जयग #जगरक #अकटबर #तक #चलग #Guna #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *