0

गुना में अगले दो-तीन दिन में आएगी DAP: तीन कंपनियों से 3000 मीट्रिक टन DAP मिलेगा; डबल लॉक, सोसायटियों से बंटेगा – Guna News

जिले में पिछले महीने खाद की रैक आई थी।

जिले में अगले दो तीन दिनों में DAP की रैक आएगी। इसमें 3000 मीट्रिक टन खाद गुना जिले को मिलेगा। रैक आने के बाद यहां सोसायटियों और वितरण केंद्रों पर भेजा जाएगा। वहां से किसानों को खाद मिल सकेगा।

.

बता दें कि जिले को इस सीजन के लिए 25 हजार मीट्रिक टन खाद की जरूरत है। अभी तक केवल 5 हजार मीट्रिक टन खाद ही गुना को मिल सका है। किसानों को खाद न मिलने के कारण बोवनी में देरी का सामना करना पड़ रहा है।

अगले 2-3 दिन में 3 हजार मीट्रिक टन खाद मिलेगा उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अशोक उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अगले 2-3 दिन में 3 हजार मीट्रिक टन खाद मिलेगा। जिले को सहकारिता क्षेत्र में चंबल फर्टीलाईजर से 1000, कोरोमण्डल कंपनी से 1000 और एनएफएल कंपनी से 1000 मीट्रिक टन खाद मिलेगा।

डबल लॉक केन्द्रों से 1500 मीट्रिक टन दिया जाएगा DAP को जिले में मार्कफेड के सभी डबल लॉक केन्द्रों से 1500 मीट्रिक टन दिया जाएगा। इसके अलावा जिले की 40 सहकारी समितियों और एमपी एग्रो के द्वारा 1500 मीट्रिक टन डीएपी किसानों के लिए उपलब्ध होगा। DDA ने किसानों से अपील की है कि डीएपी शासकीय रेट 1350 रु/प्रति बैग के हिसाब से ही खरीदें।

कोई ज्यादा रेट पर बेचता है तो कृषि एवं राजस्व विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। जिससे संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा सके।

#गन #म #अगल #दतन #दन #म #आएग #DAP #तन #कपनय #स #मटरक #टन #DAP #मलग #डबल #लक #ससयटय #स #बटग #Guna #News
#गन #म #अगल #दतन #दन #म #आएग #DAP #तन #कपनय #स #मटरक #टन #DAP #मलग #डबल #लक #ससयटय #स #बटग #Guna #News

Source link