आरोपी विशाल इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा था।
गुना में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सुनार की दुकान से गहनों का फ्रॉड करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ज्वेलर्स से धोखाधड़ी कर करीब 1.65 लाख कीमत की सोने की चैन ले गया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा से हिरासत में लिया है।
.
दरअसल, मामला वर्ष 2024 के जनवरी महीने का है। हाट रोड पर सुधीर कुमार जैन ज्वेलरी की दुकान संचालित करते हैं। 10 जनवरी की दोपहर उनकी दुकान पर लग्जरी कार से एक शख्स अपने ड्राइवर के साथ पहुंचा। वह खुद को इनकम टैक्स विभाग का ऑफिसर बताकर और फिर सोने की अंगूठियां और चैन देखने लगा।
इसके बाद उसने कुछ अंगूठी अलग रखवाई और एक गोल्ड चैन पसंद कर उसका मोलभाव किया। ज्वेलरी शॉप के मालिक के मुताबिक फर्जी अधिकारी की बातचीत और रहन सहन से वो हु-ब-हू अधिकारी लग रहा था। बातों बातों में उसने शहर के कई अन्य ज्वेलर्स व्यापारियों के नाम बताते हुए, अपनी पहचान बताई, ताकि उस पर किसी तरह का संदेह नहीं हो।
एक घंटे बाद बंद आया फोन
सुधीर कुमार जैन ने बताया था कि फर्जी अधिकारी ने 1 लाख 64 हजार की गोल्ड चैन खरीदी और एनईएफटी यानी ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। एनईएफटी के माध्यम से किया जाने वाला पेमेंट एक से दो घंटे में आता है। ऐसे में ज्वेलर्स ने फर्जी इनकम अधिकारी का मोबाइल नंबर, कार नंबर और कार का फोटो ले लिया। इसके बाद वह चैन लेकर चला गया।
जब ज्वेलर्स ने एक घंटे बाद फर्जी अधिकारी को फोन लगाया, तो उसका नंबर बंद आने पर ज्वेलर्स तुरंत अपने साथ हुई धोखाधड़ी को भांप गए और संबंधित की पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने खुफिया तंत्र को तुरंत सक्रिय कर नंबर को ट्रेस करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उस समय आरोपी की कार और ड्राइवर पकड़ में आ गए थे।
SP संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन में CSP भरत नौटिया के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजमोहन भदौरिया टीम के साथ आरोपी की तलाश में लग गए। कोतवाली पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए।
पुलिस की गिरफ्त ने आरोपी।
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी छत्तीसगढ़ में है, इसके बाद कोतवाली से एक टीम छत्तीसगढ़ के कवर्धा पहुंची। वहां से धोखाधड़ी के आरोपी विशाल आरएन पिता राजकुमार नीलंगे (29) निवासी बीडर कर्नाटक को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उसने एक साल पहले गुना में ज्वेलर्स से 27 ग्राम सोने की चैन धोखाधड़ी पूर्वक खरीदना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चैन उसने अहमदाबाद में बेच दी थी। आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पुलिस अहमदाबाद गई, वहां से चैन को बरामद किया गया।
#गन #म #इनकम #टकस #अधकर #बनकर #ठग #जवलर #शप #स #लख #क #चन #खरद #फरज #NEFT #क #मसज #दखय #गरफतर #Guna #News
#गन #म #इनकम #टकस #अधकर #बनकर #ठग #जवलर #शप #स #लख #क #चन #खरद #फरज #NEFT #क #मसज #दखय #गरफतर #Guna #News
Source link