0

गुना में कार पर पलटा ट्रक… नायब तहसीलदार, आरआई सहित पटवारी दबे, गंभीर घायल

कैंट थानाक्षेत्र में बुधवार शाम अनाज से भरे ट्रक ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक वाहन पर पलट गया। हादसे में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए। नायब तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती किया। कलेक्टर सहित अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 25 Dec 2024 07:19:39 PM (IST)

Updated Date: Thu, 26 Dec 2024 12:05:49 AM (IST)

गुना में तहसीलदार सहित तीन अधिकारियों का एक्सीडेंट। (फोटो सोर्स- नईदुनिया)

HighLights

  1. अनाज से भरा ट्रक नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पलटा।
  2. जमीन विवाद सुलझाकर लौट रहे थे अधिकारी।
  3. नायब तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती कराया गया है।

गुना, नईदुनिया प्रतिनिधि। कैंट थानाक्षेत्र में बुधवार शाम अनाज से भरे ट्रक ने नायब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके साथ ही ट्रक नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पलट गया। इससे वाहन में सवार नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए। नायब तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार अनुराग जैन राजस्व अमले में शामिल आरआइ कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी के साथ पगारा में जमीन विवाद सुलझाने गए थे। वह विवाद सुलझाकर वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग छह बजे सामने से आ रहे अनाज से भरे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक वाहन पर पलट गया। इससे उनकी कार भी पलट गई।

कलेक्टर सहित अधिकारी पहुंचे अस्पताल

इस हादसे में नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां नायब नायब तहसीलदार की गंभीर हालत को देखते हुए आइसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल में कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह सहित अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fguna-truck-overturns-on-car-in-guna-patwari-along-with-tehsildar-ri-buried-all-three-seriously-injured-8373727
#गन #म #कर #पर #पलट #टरक.. #नयब #तहसलदर #आरआई #सहत #पटवर #दब #गभर #घयल