0

गुना में जनसुनवाई में जहर लेकर पहुंचा परिवार: जमीन पर दूसरों ने कर लिया है कब्जा; तहसीलदारों ने छीनी जहर की बोतल – Guna News

परिवार से जहर की बोतल छींटे पुलिसकर्मी।

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जमीनी विवाद में बमोरी इलाके का एक परिवार कचरा मार दवाई लेकर पहुंच गया। उनका आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन ठेके पर दी थी। अब उस व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। मौके पर मौजूद तहसीलदारों ने उनसे दवाई की बोतल

.

बमोरी इलाके के बनियानी गांव के रहने वाले लालाराम, परसराम बंजारा अपने परिवार के सदस्यों, महिलाओं और बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि ग्राम बनियानी, ग्राम पंचायत चकलोडा, तहसील बमौरी जिला गुना में स्थित भूमि जगदीश मीना पुत्र इन्द्राज मीना निवासी ग्राम हनुमान मुडरा जिला गुना को लगभग 6 से 7 साल पूर्व एक साल के लिये ठेके पर दी थी।

ब्रजमोहन ने बताया कि जगदीश मीना द्वारा भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। जगदीश मीना जमीन वापस नहीं देना चाहता। जमीन वापस मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि अगर तुमने इस जमीन पर पैर रखा तो तुम्हारे दोनो पैर काट दूंगा। यह भूमि तो मेरी है और कहता है मैं पैसे वाला व्यक्ति हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है तुम से जो दिखे वह कर लो।

मंगलवार को परिवार वाले जनसुनवाई में पहुंचे। वह अपने साथ कचरा मार दवाई लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि अगर जमीन वापस नहीं दिलाई, तो वह जहर खा कर आत्महत्या कर लेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में SDM शिवानी पांडे, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, ग्रामीण तहसीलदार कमल मंडेलिया उनका आवेदन लें पहुंचे।

अधिकारी उनसे बात कर ही रहे थे कि परिवार ने नारेबाजी करते हुए जहर पीने की कोशिश की। मौके पर मौजूद तहसीलदार और पुलिसकर्मियों ने उनसे मशक्कत करते हुए जहर की बोतल छीनी और उसमें भरा जहर फर्श पर फैला दिया। इसके बाद ADM अखिलेश जैन वहां पहुंचे और परिवा के सदस्यों के साथ बैठकर मामले को समझा और जल्द हाल करने का आश्वासन दिया।

जहर की बोतल लेकर जाते तहसीलदार।

परिवार की बात सुनते तहसीलदार।

परिवार की बात सुनते तहसीलदार।

बुजुर्ग भी दवाई लेकर पहुंचे।

बुजुर्ग भी दवाई लेकर पहुंचे।

#गन #म #जनसनवई #म #जहर #लकर #पहच #परवर #जमन #पर #दसर #न #कर #लय #ह #कबज #तहसलदर #न #छन #जहर #क #बतल #Guna #News
#गन #म #जनसनवई #म #जहर #लकर #पहच #परवर #जमन #पर #दसर #न #कर #लय #ह #कबज #तहसलदर #न #छन #जहर #क #बतल #Guna #News

Source link