0

गुना में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: ससुराल में मृत मिली; पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे ससुराल और मायके वाले – Guna News

जिले के धरनावदा इलाके में बुधवार शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार वालों को महिला बेसुध अवस्था में मिली। उसके गले पर कुछ निशान भी हैं। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

.

मिली जानकारी के अनुसार मेरखेड़ी गांव की रहने वाली प्रवेश बाई(22) पुत्री किशन सिंह यादव की शादी अप्रैल 2024 में पुरैनी गांव के रहने वाले अजीत(24) पुत्र गोपाल यादव से हुई थी। महिला के पिता किशन सिंह ने बताया कि धूमधाम से दोनों की शादी हुई थी। परिवार में भी सब कुछ ठीक चल रहा था।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात लगभग 8 बजे रूठियाई चौकी पुलिस से परिवार वालों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचें वहां प्रवेश बाई मृत अवस्था में पड़ी थी। सारे ससुराल वाले भी वहीं थे। सभी उसे लेकर रूठियाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए हुए तैयार

परिवार वाले पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। पुलिस ने उन्हें समझाया, तब जाकर मायके और ससुराल पक्ष वाले पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया।

प्रवेश बाई के भाई ने बताया कि उनकी तो बहन से अक्सर बात होती थी। वह बहुत अच्छे से बात करती थी। कभी कोई शिकायत या परेशानी की बात नहीं की। बुधवार को भी वह अपनी बहन के ससुराल में एक भंडारे में गया था। तब भी उसकी बहन से मुलाकात हुई थी। कोई परेशानी नहीं थी।

धरनावदा थाना प्रभारी SI प्रभात कटारे ने बताया कि एक नवविवाहिता की मौत हुई है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। महिला की मौत का क्या कारण रहा, यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।

#गन #म #नवववहत #क #सदगध #परसथतय #म #मत #ससरल #म #मत #मल #पसटमरटम #नह #करन #चहत #थ #ससरल #और #मयक #वल #Guna #News
#गन #म #नवववहत #क #सदगध #परसथतय #म #मत #ससरल #म #मत #मल #पसटमरटम #नह #करन #चहत #थ #ससरल #और #मयक #वल #Guna #News

Source link