कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के कैंट इलाके से गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने ढूंढ लिया है। वहीं उसको बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ रेप करने के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
.
SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि कैंट थाना प्रभारी TI अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपह्रत एक नाबालिग लड़की को बरामद कर उसके अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, 20 दिसंबर को एक महिला ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को उसकी 15 वर्ष की बेटी किसी को बिना बताए अचानक कहीं चली गई है। उसे सब जगह तलाश कर लिया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। कैंट पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई।
शनिवार को पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। उसने अपने बयानों में बताया कि राहुल कुशवाह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसने एक हफ्ते तक उसे कमरे में बंद कर रखा और गलत काम भी किया। लड़की के बयानों के बाद पुलिस ने मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई। साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लग गई। वहीं, मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राहुल (23) पुत्र मोहन कुशवाह निवासी कुशमौदा को गिरफ्तार कर लिया है।
#गन #म #नबलग #स #दषकरम #क #आरप #पकडय #बचच #क #बहल #फसलकर #ल #गय #एक #हफत #तक #कमर #म #बद #कर #कय #रप #Guna #News
#गन #म #नबलग #स #दषकरम #क #आरप #पकडय #बचच #क #बहल #फसलकर #ल #गय #एक #हफत #तक #कमर #म #बद #कर #कय #रप #Guna #News
Source link