0

गुना में पुलिस ने पकड़े टायर चोर: शोरूम में सेंधमारी कर चुराए थे 45 टायर; अब तक दो बदमाश गिरफ्तार – Guna News

पुलिस की गिरफ्त में टायर चोरी के आरोपी।

जिले के राघौगढ़ इलाके में शोरूम से टायर चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों ने दुकान से लगभग 45 टायर चुराए थे। पुलिस ने आरोपी से नौ टायर जब्त किए है। इनकी कीमत लगभग 1.33 लाख रुपए है।

.

बता दें कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात राघौगढ थाना अंतर्गत साडा कॉलोनी में एक टायर शोरुम में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने शोरूम से छोटे-बड़े कुल 42 टायर, एक स्वैप मशीन और चांदी के 3 सिक्के चोरी किए गए थे। शोरूम मालिक जितेन्द्र लोधा निवासी साडा कॉलोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए आरोपियों की पहचान कर ली गई। चोरी में शामिल एक आरोपी पर्वत सिंह भील निवासी ग्राम बोरखेड़ी, थाना जामनेर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 2 टायर बरामद किए गए थे। उससे पूछताछ की तो उसने बाकी आरोपियों की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही थी।

इसी क्रम में पुलिस ने रामबक्श पुत्र मान सिंह भील उम्र 27 साल निवासी ग्राम जूनापानी थाना चांचौड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 7 टायर और बरामद कर लिए। इनकी कीमत लगभग 1.33 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस बाकी की भी तलाश कर रही है।

#गन #म #पलस #न #पकड #टयर #चर #शरम #म #सधमर #कर #चरए #थ #टयर #अब #तक #द #बदमश #गरफतर #Guna #News
#गन #म #पलस #न #पकड #टयर #चर #शरम #म #सधमर #कर #चरए #थ #टयर #अब #तक #द #बदमश #गरफतर #Guna #News

Source link