सांसद खेल महोत्सव में जूडो का मैच देखते ज्योतिरादित्य सिंधिया।
.
यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस तो सदैव आरोप ही लगाती है। जिसके अंगूर खट्टे हों, वो यही रास्ता अपनाएगी। कभी उंगली दिखाती है मशीन पर, कभी उंगली दिखाती है लिस्ट पर, कभी उंगली दिखाती है मतदाता पर, पर कांग्रेस कभी उंगली अपने आप को नहीं दिखाती। जबकि कठिनाई की स्त्रोत ही वही है। इसलिए देश की जनता ने कांग्रेस को ही विदा कर दिया है। दिल्ली में पिछले तीन चुनाव से कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली है। अंतरात्मा में अवलोकन करने के बजाय आपको टोकेंगे, मुझे टोकेंगे। भूल जाते हैं, जब उंगली दिखाते हैं तो तीन उंगली अपनी तरफ होती हैं।’
केंद्रीय मंत्री सांसद खेल महोत्सव में भी शामिल हुए।
बता दें कि कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ने पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने दावा किया था कि चुनाव आयोग के अपने ही आंकड़ों के मुताबिक 2019 के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों के बीच राज्य में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों और उसी साल हुए विधानसभा चुनावों के बीच, सिर्फ 5 महीने में ही 39 लाख नए मतदाता जोड़ दिए गए।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने संसद में इस मुद्दे को उठाया, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।’ राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीनों के दौरान लाखों की संख्या में नए मतदाता जोड़े गए। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि 7 हजार नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन शिरडी की एक ही बिल्डिंग के एड्रेस पर किया गया है।
दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली की जनता का विश्वास और आम आदमी पार्टी को स्पष्ट संदेश दिया है कि कृपा कर के आप जाइए। अब डबल इंजन की सरकार दिल्ली में स्थापित होगी। उस डबल इंजन की सरकार के आधार पर जो प्रदेश पिछले 27 वर्षों से विकास और प्रगति की राह से पूर्ण रूप से गुमराह हो चुका था, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास और प्रगति का एक नया सूर्योदय दिल्ली की जनता के लिए लाया जाएगा।
सांसद खेल महोत्सव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद सितौलिया भी खेला।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में आम लोगों से मुलाकात की। उन्होंने नागरिकों के आवेदन लिए और समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में उन्होंने खुद सितौलिया खेला। इसके अलावा वॉलीबॉल, रस्साकसी, कबड्डी, जूडो के मैच भी उन्होंने देखे। आज सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच खेले गए। केंद्रीय मंत्री ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
#गन #म #बल #कदरय #मतर #जयतरदतय #सधय #कगरस #क #अगर #खटट #ह #खद #क #बजय #हमश #दसर #क #उगल #दखत #ह #Guna #News
#गन #म #बल #कदरय #मतर #जयतरदतय #सधय #कगरस #क #अगर #खटट #ह #खद #क #बजय #हमश #दसर #क #उगल #दखत #ह #Guna #News
Source link