गुना जिले के फतेहगढ़ के ग्राम कलोरा में मुरम खदान धंसने से दो लोगों की मौत हो गई। संजेश धाकड़ और गुरजीत आदिवासी खदान में मुरम निकाल रहे थे, तभी हादसा हुआ। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 28 Feb 2025 09:58:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 28 Feb 2025 09:58:24 PM (IST)
HighLights
- गुना जिले के कलोरा गांव में मुरम खदान हादसा।
- मुरम निकालते समय धंसी खदान, दो लोगों की मौत।
- ग्रामीणों की मदद से शव निकाले गए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना : जिले के फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम कलोरा में शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक मुरम खदान अचानक धंस गई। इससे वहां खोदाई कर रहे दो लोग दब गए। स्वजन जब तक दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
खोदाई के दौरन मुरम धंसी
फतेहगढ़ थाना प्रभारी जयनारायण शर्मा ने बताया कलोरा गांव के संजेश धाकड़ (42) अपने साथी गुरजीत आदिवासी ( 22) के साथ कलोरा स्कूल के पीछे तालाब के पास खदान से मुरम खोदाई के लिए गया था। इसी दौरान खदान धंस गई और दोनों उसमें दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
फोन लगाया स्विच ऑफ आया
संजेश के भाई माखन ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे भाई संजेश पर मोबाइल से बात हुई थी, तब उन्होंने कुछ देर में घर आने की बात कही थी। इसके बाद चार बजे फिर से फोन लगाया तो स्विच आफ आया। इस पर तालाब के पास मुरम खदान पर पहुंचकर देखा तो कुछ मुरम गिरी दिखी।
इस पर मौके पर खोदाई की तो करीब तीन फीट की गहराई में संजेश और गुरजीत दबे मिले, जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर आए, यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत बताया।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fguna-two-villagers-killed-due-to-sinking-of-murram-mine-in-guna-8381725
#गन #म #मरम #क #खदन #धसन #स #द #गरमण #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/guna-two-villagers-killed-due-to-sinking-of-murram-mine-in-guna-8381725