0

गुना में युवक से दोस्त ने ही किया फ्रॉड: जमीन बेचने का पता चला तो फिर की दोस्ती; 52 बार में 4.17 लाख निकाले – Guna News

कलेक्टर को आवेदन देने पहुंचा युवक।

गुना के बूढ़े बालाजी इलाके में रहने वाले एक युवक से फ्रॉड का मामला सामने आया है। फ्रॉड किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दोस्त ने ही किया। उसके खाते से 52 ट्रांजेक्शन कर 4.17 लाख रुपए उड़ा दिए गए। युवक ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

.

जानकारी के अनुसार, ईदगाह बाड़ी पुरानी छावनी के रहने वाले मनोज कुशवाह की वर्ष 2002 से आशीष पचौरी से दोस्ती थी। मनोज ने बताया कि आशीष पचौरी ने अगस्त से लेकर नवंबर तक उसके बैंक खाते में ट्रांजेक्शन किए। इसमें उसने 52 बार ट्रांजेक्शन कर 4.17 लाख रुपए निकाल लिए। जब मनोज ने अपने खाते का स्टेटमेंट निकाला, तब उन्हें फ्रॉड का पता चला। मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

दुश्मनी के बाद फिर दोस्ती की मनोज और आशीष के बीच 2002 में हुई दोस्ती में पहले दूरियां आईं। जैसे ही आशीष को पता चला कि दोस्त मनोज कुशवाह ने जमीन बेची है और उसके खाते में पैसे हैं। उसने फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाकर अपने मकसद को अंजाम दे दिया। जब दोस्ती दोबारा गहरी हो गई और विश्वास दोबारा कायम हो गया, तो आशीष ने विश्वास जीतकर मनोज से मोबाइल लिया। उसकी बैंक आईडी अपने फोन में डाउनलोड कर ली।

इसके बाद आशीष ने दो महीने में 52 बार खाते का इस्तेमाल करते हुए 4.17 लाख रुपए उड़ा दिए। मनोज को इस धोखाधड़ी का तब पता चला जब वे बैंक स्टेटमेंट लेने पहुंचे। जब मनोज ने अपने दोस्त से सवाल किया, तो उसने कबूल भी किया और फिर फरार हो गया। मनोज ने उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह बंद आया। अब मनोज ने मामले की पुलिस से शिकायत की है। साथ ही कलेक्टर को भी शिकायती आवेदन दिया है।

#गन #म #यवक #स #दसत #न #ह #कय #फरड #जमन #बचन #क #पत #चल #त #फर #क #दसत #बर #म #लख #नकल #Guna #News
#गन #म #यवक #स #दसत #न #ह #कय #फरड #जमन #बचन #क #पत #चल #त #फर #क #दसत #बर #म #लख #नकल #Guna #News

Source link