0

गुना में रिटायर्ड बैंक कैशियर के घर डकैती: मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे बदमाश; महिला को बंधक बनाकर गहने, नगदी लूटे – Guna News

बदमाशों ने अलमारी में रखी म्याग्दी, गहने चुरा लिए।

शहर के सकतपुर रोड पर महिला को बंधक बनाकर डकैती का मामला सामने आया है। रिटायर्ड बैंक कैशियर के यहां बदमाशों ने धावा बोला। बदमाश महिला को बंधक बनाकर गहने, नगदी और LCD ले गए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

.

मिली जानकारी के अनुसार यूको बैंक से रिटायर्ड हेड कैशियर पार सिंह कुशवाह शहर की पुरानी छावनी, सकतपुर रोड में रहते हैं। घर में उनकी पत्नी, बेटे और बहू रहती हैं। उनके घर के सामने ही उनका एक दूसरा मकान भी है। सोमवार रात लगभग 11 बजे पार सिंह दूसरे मकान पर सोने चले गए थे। इस वाले घर पर उनकी पत्नी, बेटा और तीन बहुएं थीं।

उनके छोटे बेटे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इसलिए वह मेन गेट पर बाहर से ताला लगाकर चले गए थे कि रात में वापस लौटेंगे तो गेट खोल लेंगे, किसी को परेशान नहीं करना पड़ेगा। उन्हें शादी से मंगलवार सुबह वापस लौटना था।

बदमाशों ने फायर भी किया, जिसके छर्रे दुकान की शटर पर लगे।

रात लगभग 3 बजे के आसपास बदमाश गेट का ताला खोलकर अन्दर घुसे। ताला देखकर उन्हें लगा कि शायद घर में कोई नहीं है। बदमाश जैसे ही अंदर घुसे, कमरे में सो रहीं पार सिंह की पत्नी मुन्नी बाई जाग गईं। बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। उनके गले में पहना हुआ मंगलसूत्र छीन लिया। इसके बाद वह पास वाले कमरे में पहुंचे और अलमारी का लॉक तोड़कर अंदर रखी ज्वैलरी और नगदी चुरा ली।

इसी गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे।

इसी गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुसे।

इसके बाद वह कमरे में रखी LCD निकालने लगे। इसी दौरान उसके ऊपर रखा कनेक्टर गिरा। इसके गिरने की आवाज सुनकर पहली मंजिल पर सो रहे पार सिंह के बेटे हरिओम कुशवाह की नींद खुल गई। वह उतरकर नीचे आए तो बदमाश भागने लगे। हरिओम एक डंडा लेकर उनके पीछे दौड़े, तो बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। फायर के छर्रे दुकान की शटर पर लगे।

हरिओम ने बताया कि चार बाइक से बदमाश आए थे। लगभग 12-13 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार सुबह सूचना पर से कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी CSP भरत नौटिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

बदमाश घर में रखी LCD भी ले गए।

बदमाश घर में रखी LCD भी ले गए।

#गन #म #रटयरड #बक #कशयर #क #घर #डकत #मन #गट #क #तल #तडकर #घस #बदमश #महल #क #बधक #बनकर #गहन #नगद #लट #Guna #News
#गन #म #रटयरड #बक #कशयर #क #घर #डकत #मन #गट #क #तल #तडकर #घस #बदमश #महल #क #बधक #बनकर #गहन #नगद #लट #Guna #News

Source link