शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
संत रविदास जयंती के अवसर पर पूरे जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेवा भारती ने जिला चिकित्सालय स्थित सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय में संत रविदास जयंती मनाई, वहीं अहिरवार समाज ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकालकर संत शिरोमणि को श्रद्धांजलि अ
.
सेवा भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर डॉ. बुनकर ने अपने संबोधन में संत रविदास के जीवन और उनके महान कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत रविदास 15वीं शताब्दी के महान संत, दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक थे। उनके वचन और दोहे आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं। आज हम उनकी 648वीं जयंती मना रहे हैं। संत शिरोमणि ने अपने उच्च विचारों से पूरी दुनिया को जागरूक किया। वह भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत थे।
इस अवसर पर सेवा भारती अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, आरोग्य भारती अध्यक्ष डॉ. पी बुनकर, समाजसेवी विकास जैन नखराली, समाजसेवी रमेश मालवीय, सचिव अखिलेश विजयवर्गीय, डॉ. रमेश झाला, विजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र जैन, रजनीश शर्मा सहित सेवा भारती के कई सदस्य उपस्थित रहे।
सेवा भारती ने अन्नपूर्णा भोजनालय पर संत रविदास जयंती मनाई।
अहिरवार समाज ने निकाली शोभायात्रा
इसके अलाव अजीला अहिरवार समाज संघ ने संत रविदास जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा शहर के कैंट इलाके से शुरू हुई। जो हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार होती हुई संत रविदास मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा में आगे आगे महिलाएं और बच्चियां कलश लेकर चल रही थीं। उनके पीछे समाज के वरिष्ठ नागरिक चल रहे थे। सबसे पीछे रथ पर संत रविदास के चित्र को रखा गया था, जिस पर शहर के नागरिकों ने कई जगह माल्यार्पण किया।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fguna%2Fnews%2Fprocession-taken-out-on-sant-ravidas-jayanti-134461616.html
#गन #म #सत #रवदस #जयत #पर #नकल #शभयतर #जल #हसपटल #क #अननपरण #भजनलय #म #शरदधजल #अरपत #क #गई #Guna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/guna/news/procession-taken-out-on-sant-ravidas-jayanti-134461616.html