गुना के कैंट इलाके में रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ख्यावदा चौराहे पर क्रिकेट मैच देखकर वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।
.
मिली जानकारी के अनुसार कैंट इलाके में रहने वाला विक्की लोधी(18) पुत्र प्राण सिंह कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहा था। उसके पेपर चल रहे थे। वह प्राइवेट एग्जाम दे रहा। आज सोमवार को उसका पेपर था। रविवार रात शहर के ख्यावदा चौराहे पर भारत न्यूजीलैंड का फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। सैकड़ों की संख्या में युवक रविवार को यहां मैच देखने के लिए पहुंचे थे। रात 10 बजे तक वहां युवाओं ने मैच देखा और जीत का जश्न मनाया।
विक्की भी यहीं अपने दोस्त के साथ मैच देखने आया था। मैच देखने के बाद रात लगभग 10:30 बजे वह बाइक से वापस अपने घर कैंट लौट रहा था। इसी दौरान कैंट चौराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। चौराहे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पीएम के बाद शव के जाते परिवार वाले।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने विक्की को मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
#गन #म #सडक #हदस #म #सटडट #क #मत #खयवद #चरह #स #मच #दखकर #घर #लट #रह #थ #आज #थ #10व #बरड #क #एगजम #Guna #News
#गन #म #सडक #हदस #म #सटडट #क #मत #खयवद #चरह #स #मच #दखकर #घर #लट #रह #थ #आज #थ #10व #बरड #क #एगजम #Guna #News
Source link