मामले में शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जिले के चांचौड़ा इलाके में पदस्थ एक महिला टीचर ने स्कूल में ही पोस्टेड एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। निरीक्षण के दौरान शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं मिले, तो उनकी ऐबसेंट लगा दी गई। इस बात से शिक्षक इतने नाराज हो गए कि उन्होंने टीचर को धमकी दे
.
चांचौड़ा इलाके के बडा गांव के शासकीय एकीकृत हाई स्कूल में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 प्रतिमा राठौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को विभाग के एडीईओ जनपद चाचौड़ा से आकस्मिक निरीक्षण के लिए आए थे। उन्हें स्कूल में पदस्थ शिक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित नहीं मिले। एडीईओ ने नरेन्द्र शर्मा की हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति लगा दी थी। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर को सीन कर स्वयं के हस्ताक्षर किए थे।
उन्होंने बताया कि इसके दो दिन बाद नरेन्द्र शर्मा स्कूल में आए और हाजिरी रजिस्टर को देखकर एडीईओ के हस्ताक्षर, अनुपस्थिति वाले कॉलम को पेन से काट दिया था। बीआरसी ऑफिस चांचौड़ा से नोटिस आया, तो प्रतिमा राठौर ने नोटिस के आधार पर नरेन्द्र शर्मा को नोटिस जारी कर जबाव मांगा। उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। फिर दो दिन तक नरेंद्र शर्मा स्कूल नहीं आए।
7 मार्च को दोपहर करीब 1.30 बजे नरेन्द्र शर्मा स्कूल में आए, तो फिर से नरेन्द्र शर्मा को नोटिस दिया गया। वह नोटिस फेंककर महिला शिक्षक से अभद्रता पूर्वक गाली-गलौज करने लगे। नरेंद्र शर्मा ने महिला टीचर को जान से मारने की धमकी दी। महिला टीचर ने बताया कि वह उनके इस व्यवहार से डर गई। नरेन्द्र शर्मा ने उनके स्टाफ से भी अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया।
प्रतिमा राठौर ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अपने विभाग को भी लिखित में सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में नरेंद्र शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#गन #म #सरकर #टचर #न #महल #शकषक #स #क #अभदरत #नरकषण #क #दरन #ऐबसट #मलन #पर #दयनटस #नरज #हकर #द #धमक #Guna #News
#गन #म #सरकर #टचर #न #महल #शकषक #स #क #अभदरत #नरकषण #क #दरन #ऐबसट #मलन #पर #दयनटस #नरज #हकर #द #धमक #Guna #News
Source link