0

गुना में सरकारी टीचर पर रेप का मामला दर्ज: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप; शिक्षक ने महिला पर कराई थी सेक्स्टॉर्शन की FIR – Guna News

गुना में सरकारी टीचर और उनके साथियों पर रेप का मामला दर्ज किया गया है। महिला की शिकायत पर गुरुवार को कैंट थाने में FIR की गई है। इससे पहले अगस्त में सरकारी टीचर ने महिला पर सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कराया था। टीचर ने महिला पर 22 लाख रुपए हड़पने का आर

.

कैंट थाने में महिला ने शिकायती आवेदन दिया था। इसमें उसने बताया कि उसकी दुकान के सामने ही शिक्षक रहते हैं। उनकी पत्नी हॉस्टल वार्डन है। वह अक्सर उसकी दुकान पर मोबाइल सुधरवाने आती रहती है। एक दिन शिक्षक की पत्नी मोबाइल में गर्द बदलवाने आईं। महिला को हॉस्टल को टॉयलेट इस्तेमाल करना था, इसलिए वह वहां चली गई।

‘वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया रेप’ उसने बताया कि टॉयलेट का गेट नीचे से टूटा था। उसी में से वार्डन के पति ने उसके वीडियो बना लिए। फिर इन्हीं वीडियो को वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। मार्च 2022 में शिक्षक ने महिला को मिलने बुलाया। फिर वह उसे अपने एक दोस्त के घर ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद कई और बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया।

जनसुनवाई में पहुंची महिला, SP को आवेदन दिया 5 जनवरी को शिक्षक ने महिला को बुलाया और उसे जाति-सूचक गालियां दीं। साथ ही उसे धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो वीडियो वायरल कर देगा। इसी डर से महिला ने यह बात किसी को नहीं बताई। मंगलवार को महिला कंट्रोल रूम में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची। यहां उसने SP को आवेदन दिया। यहां से आवेदन कैंट थाने भेज दिया गया। गुरुवार को कैंट थाने में शिक्षक और उसके साथियों पर रेप सहित SC-ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

#गन #म #सरकर #टचर #पर #रप #क #ममल #दरज #अशलल #वडय #बनकर #बलकमल #करन #क #आरप #शकषक #न #महल #पर #करई #थ #सकसटरशन #क #FIR #Guna #News
#गन #म #सरकर #टचर #पर #रप #क #ममल #दरज #अशलल #वडय #बनकर #बलकमल #करन #क #आरप #शकषक #न #महल #पर #करई #थ #सकसटरशन #क #FIR #Guna #News

Source link