जिले की धरनावदा पुलिस ने महूगढा रेलवे स्टेशन के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.414 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपए है।
.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महूगढा स्टेशन के बाहर एक व्यक्ति काले रंग के बैग में गांजा लेकर बेचने की फिराक में बैठा है। सूचना के आधार पर धरनावदा थाने की झागर चौकी से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र हरिनारायण धाकड़ (27 वर्ष) निवासी ग्राम शहरोक थाना आरोन बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम हरसखेड़ा निवासी जंडेल गुर्जर से गांजा खरीदकर लाया था और गढ़ा गांव की तरफ फुटकर में बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गांजा सप्लाई करने वाले जंडेल गुर्जर की तलाश जारी है।
#गन #म #कल #गज #क #सथ #आरप #गरफतर #आरन #स #थक #म #खरदकर #लय #गढ #गव #म #कर #रह #थ #सपलई #Guna #News
#गन #म #कल #गज #क #सथ #आरप #गरफतर #आरन #स #थक #म #खरदकर #लय #गढ #गव #म #कर #रह #थ #सपलई #Guna #News
Source link