0

गुना, शिवपुरी सहित 12 जिलों में बनेंगी 613 करोड़ में बनेंगी 283 सड़कें, 803 किमी होगी लंबाई

Share

मध्य प्रदेश में 613 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई सड़कों की स्वीकृति दी, जिससे गांवों का विकास तेजी से होगा। पीएम जनमन फेस-IV के तहत 254.11 किमी लंबी 97 सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे विभिन्न जिलों को जोड़ा जाएगा।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 07 Oct 2024 10:55:41 PM (IST)

Updated Date: Mon, 07 Oct 2024 10:55:41 PM (IST)

मध्य प्रदेश में बिछेगा सड़कों का जाल।

HighLights

  1. शिवराज सिंह चौहान ने नई सड़कों की स्वीकृति दी।
  2. पीएम जनमन फेस-IV के तहत 254.11 किमी सड़कें बनेंगी।
  3. विभिन्न जिलों में 97 नई सड़कों का निर्माण होगा।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में 613 करोड़ रुपये से ग्रामीण सड़कों का जाल बिछेगा। शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि व किसान कल्याण मंत्री बनने के बाद सोमवार को मध्य प्रदेश में फेस-4 में गांवों को जोड़ने के लिए नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी।

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में गांवों के विकास को नई रफ्तार मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पीएम जनमन फेस-IV के तहत 187.73 करोड़ रुपये की लागत से 254.11 किलोमीटर लंबी 97 सड़कों का निर्माण होगा।

इनमें अनूपपुर की नौ, अशोक नगर की आठ, बालाघाट की दो, छिंदवाड़ा की नौ, गुना की 11, मंडला की 14, शहडोल की तीन, श्योपुर की दो, शिवपुरी की छह, सीधी की छह, सिंगरौली की सात सहित विदिशा की 20 सड़कें शामिल हैं। जून 2024 से अब तक मध्य प्रदेश को 803 किमी लंबाई की 283 सड़कें स्वीकृत हुई हैं।

केंद्र में नई सरकार बनने के बाद मप्र राज्य को स्वीकृत परियोजनाएं

पीएमजीएसवाई : पीएम जनमन में 613 करोड़ की लागत से 803 किमी लंबाई की 283 सड़कों की स्वीकृति। 114.66 करोड़ रुपये की राशि केंद्रांश के रूप में राज्य को जारी।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना : 679 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण; 397 का नियोजन। राज्य को 30.01 करोड़ रुपये जारी किया गया।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) : 22,941 उम्मीदवार प्रशिक्षित, 11,723 नियोजित। केंद्रांश के रूप में राज्य को 35 करोड़ रुपये जारी।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण : वर्ष 2024-25 में 3,68,500 नए मकान निर्माण का लक्ष्य आवंटित, 3,30,186 मकान स्वीकृत, 4,490 मकान पूर्ण। 872.85 करोड़ रुपये का केंद्रांश जारी।

मनरेगा : 4.94 करोड़ श्रम दिवस का सृजन, 1,67,820 कार्य पूर्ण किए गए, 2,791.83 करोड़ रूपये राज्य को जारी।- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन : नई लखपति दीदियों की संख्या- 2.16 लाख, नए सीएमटीसी की संख्या- 15, 10 जून 2024 से मध्य प्रदेश को जारी फंड (केंद्रीय हिस्सा) – 149.25 करोड़ रुपये।

Source link
#गन #शवपर #सहत #जल #म #बनग #करड #म #बनग #सडक #कम #हग #लबई
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-mp-news-283-roads-of-803-km-long-will-be-built-in-12-districts-including-guna-and-shivpuri-for-rs-613-crores-8354552