0

गुम मोबाइल वापस पाकर चेहरे पर आई मुस्कान, 4 राज्‍यों से चोरी हुए 102 मोबाइल पुलिस ने लौटाए

इंदौर में सोमवार के दिन कुछ लोगों को बहुत खुशी का अहसास हुआ। पुलिस की साइबर सेल की क्राइम ब्रान्‍च ने ऐसे मोबाइल लोगों को लौटाए जो चोरी हो गए थे। इन मोबाइलों की संख्‍या सौ से अधिक थी।

By Vinay Yadav

Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 08:58:35 PM (IST)

Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 08:58:35 PM (IST)

फोटो- लोगों को मोबाइल लौटाते हुए अधिकारी।

HighLights

  1. चोरी हुए मोबाइल मध्‍य प्रदेश के अलावा अन्‍य राज्‍यों से बरामद।
  2. गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ, दिल्ली में भी हुए थी घटनाएं।
  3. इस वर्ष अब तक 871 मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने वापस लौटाए।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। दीपावली के पहले चोरी और गुम हुए मोबाइल वापस पाकर सोमवार को लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। 102 मोबाइल पुलिस ने वापस लौटाए है।

इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं। अधिकारियों के मुताबिक अपराध शाखा (सायबर सेल) द्वारा सिटीजन काॅप एप्लीकेशन के गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त हुई है।

गुम मोबाइल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया।

यह मोबाइल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उडीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, आदि से बरामद किए है। इस वर्ष अब तक 871 मोबाइल ढूंढकर वापस लौटा दिए है।

ऐसे करें इसकी शिकायत

  • इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही सिटीजन काॅप एप्लीकेशन को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसमें रिपोर्ट एन इंसिडेंट विकल्प पर जाकर मोबाइल अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है।
  • इसमें आवेदक को आनलाइन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है।
  • इसका उपयोग वह मोबाइल में गुम हुई सिम को बंद कराने के लिए कर सकता है।

Source link
#गम #मबइल #वपस #पकर #चहर #पर #आई #मसकन #रजय #स #चर #हए #मबइल #पलस #न #लटए
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-smile-on-peoples-faces-after-getting-their-lost-mobile-back-police-returned-102-mobiles-stolen-from-4-states-8357200