0

गुरुवार के भस्म आरती दर्शन: भांग, ड्रायफ्रूट, चंद्र और त्रिपुण्ड से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार – Ujjain News

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार तड़के चार बजे मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात भगवान महाकाल को जल से स्नान कराया गया। इसके बाद पण्डे-पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाका

.

महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।

भस्म अर्पित करने के पश्चात, भगवान महाकाल को ड्रायफ्रूट के साथ भोग अर्पित कर कपूर आरती की गई। शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई। बाबा महाकाल को मोगरे और गुलाब के सुगंधित अर्पित किए गए। फल और मिष्ठान का भोग लगाया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।

कपूर आरती के बाद भांग, ड्रायफ्रूट, चंद्र और त्रिपुण्ड से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार किया गया।

कपूर आरती के बाद भांग, ड्रायफ्रूट, चंद्र और त्रिपुण्ड से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fbaba-mahakals-royal-form-adorned-with-cannabis-dry-fruit-moon-and-tripund-133994274.html
#गरवर #क #भसम #आरत #दरशन #भग #डरयफरट #चदर #और #तरपणड #स #बब #महकल #क #रज #सवरप #शरगर #Ujjain #News