गुरु घासीदास का 268वां जयंती महोत्सव।
गुरु घासीदास की 268वीं जयंती महोत्सव के तहत गुरू घासीदास सेवा संस्थान दामखेड़ा कोलार द्वारा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य गुरु के शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाना था। शोभा यात्रा के साथ-साथ पारंपरिक चौका पूजा और पंथी नृत्य क
.
अनुयायियों ने शोभायात्रा में किया डांस।
पूरे आयोजन की अध्यक्षता पूरन सतनामी ने की, जिन्होंने मीडिया को इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में विधायक रामेश्वर शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार और पार्षद सुनीता गुड्ड भदोरिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं और संस्थान के सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने चौका पूजा में भाग लेकर गुरु घासीदास से आशीर्वाद लिया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।
इस दौरान रात्रि में पंथी नृत्य का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक नृत्य के माध्यम से गुरु घासीदास के आदर्शों और उनके योगदान को जीवित रखा गया।
#गर #घसदस #क #268व #जयत #पर #शभ #यतर #दमखड #कलर #म #परपरक #चक #पज #और #पथ #नतय #क #आयजन #Bhopal #News
#गर #घसदस #क #268व #जयत #पर #शभ #यतर #दमखड #कलर #म #परपरक #चक #पज #और #पथ #नतय #क #आयजन #Bhopal #News
Source link