0

गुरु पुष्य नक्षत्र पर बाजारों में बरसा धन: भाव बढ़ाने से ज्वेलरी शॉप में फीकी रही रौनक; वाहनों की जमकर हुई खरीदारी – Mandsaur News

पुष्य नक्षत्र पर बाजारों में रौनक।

पुष्य नक्षत्र पर बाजार में गुलजार रहे। दिवाली से पहले आए गुरु पुष्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग में लोगों ने जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा बाइक, स्कूटी और कार की खरीदारी हुई। वहीं, व्यपारियों ने शुभ महूर्त में बही खातों की खरीदार

.

बता दें कि गुरु पुष्य नक्षत्र का शुभ योग है। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी जिसे रूप चौदस या काली चौदस भी कहते हैं, फिर दीपावली, गोवर्धन पूजा और अंतिम दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इन पांच दिनों में शुभ खरीदारी और किसी काम की नई शुरुआत करने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।

दरअसल हर वर्ष दिपावली से कुछ दिन पहले पुष्य नक्षत्र आता है। इस बार दिपावली से पहले गुरु पुष्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है।

पुष्य नक्षत्र पर वाहनों की हुई खरीदी।

#गर #पषय #नकषतर #पर #बजर #म #बरस #धन #भव #बढ़न #स #जवलर #शप #म #फक #रह #रनक #वहन #क #जमकर #हई #खरदर #Mandsaur #News
#गर #पषय #नकषतर #पर #बजर #म #बरस #धन #भव #बढ़न #स #जवलर #शप #म #फक #रह #रनक #वहन #क #जमकर #हई #खरदर #Mandsaur #News

Source link