गुलाबगंज के सीएम राइज स्कूल में रविवार को साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उनसे सतर्क बने रहने कहा गया। कार्यशाला में एसआई राजेंद्र सिंह, एएसआई सुशीला ने छात्रा को संबोधित करते हु
.
उन्होंने बच्चों से फेसबुक, व्हाट्सएप पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करने की बात बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क बने रहने की अपील की। साथ ही बढ़ते फ्रॉड को ध्यान में रखते हुए कहा कि किसी भी अनजाने नंबर पर कोई ओटीपी की जानकारी साझा ना करें।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य इंदर सिंह जादौन , संजय दीक्षित, मनीषा कटारे, मिलन खिरिया ,लज्जावती अहिरवार, अनीता चिडार, ब्लॉक युवा समन्वयक ग्यारसपुर गोपाल कुशवाह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बच्चों को जानकारी देतीं एएसआई सुशीला।
#गलबगज #म #सइबर #सकयरट #करयशल #सएमरइस #सकल #स #बचच #क #फसबक #वहटसएपप #क #पर #सतरक #रहन #बतय #Gulabganj #News
#गलबगज #म #सइबर #सकयरट #करयशल #सएमरइस #सकल #स #बचच #क #फसबक #वहटसएपप #क #पर #सतरक #रहन #बतय #Gulabganj #News
Source link