भीम आर्मी ने मंगलवार न्याय पदयात्रा निकाली।
गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है। संसद से लेकर सड़क तक अब लोग इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इंदौर में भी दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर इस मामले को लेकर नार
.
कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर न्याय पदयात्रा निकाली
भीम आर्मी के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर न्याय पद यात्रा निकाली। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोग शामिल हुए और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एक ज्ञापन भी सौंपा।
समाजजनों की मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान पर माफी मांगे। उन्होंने महाराष्ट्र के परभणी में पुलिस अभिरक्षा में हुई भीम आर्मी के कार्यकर्ता की मौत की निष्पक्ष जांच और बाबा साहब की जन्मस्थली पर कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग की है।
प्रशासन के अधिकारियों ने भीम आर्मी के द्वारा दिए गए ज्ञापन को संबंधित विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।। भीम आर्मी के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी तीनों मांगों पर जल्द ही निर्णय नहीं लिया गया तो देशभर में लगातार प्रदर्शन किया जाएगा।
#गह #मतर #अमत #शह #क #बयन #पर #इदर #म #परदरशन #दलत #समज #न #नकल #नयय #पद #यतर #तन #सतरय #मग #क #लकरसप #जञपन #Indore #News
#गह #मतर #अमत #शह #क #बयन #पर #इदर #म #परदरशन #दलत #समज #न #नकल #नयय #पद #यतर #तन #सतरय #मग #क #लकरसप #जञपन #Indore #News
Source link