भोपाल के करीब 35 इलाकों में रविवार को 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
.
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें गेहूंखेड़ा, राहुल नगर, बैरागढ़ चिचली, हर्षवर्द्धन नगर, डीके हनी होम्स, आम्र विहार, मद्रासी बस्ती, पंचशील नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक परस्पर कॉलोनी, स्ट्रेलिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास फेस-1, दीपक सोसायटी, मद्रासी बस्ती, हर्षवर्द्धन नगर, पंचशील नगर, राहुल नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से 10.30 बजे तक और शाम 4 से 4.30 बजे तक 11 मील टॉवर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आलोक धाम, निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगलो एवं आसपास।
#गहखड़ #रहल #नगर #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #बरगढ़ #चचल #हरषवरदधन #नगर #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News
#गहखड़ #रहल #नगर #म #कल #बजल #कटत #भपल #क #इलक #म #असर #बरगढ़ #चचल #हरषवरदधन #नगर #म #भ #सपलई #नह #Bhopal #News
Source link